अमजद खान की गुजारिश पर जब आरडी बर्मन ने गाया था महबूबा-महबूबा गाना, वायरल हुआ पुराना वीडियो तो फैंस भी हो गए मुरीद

आरडी बर्मन ने अपने करियर में कई शानदार गाने गाए हैं. उनके गानों के लोग दीवाने हैं. उनके पुराने वीडियो आज भी वायरल होते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब अमजद खान की रिक्वेस्ट पर आरडी बर्मन ने गाया था महबूबा-महबूबा गाना
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म की कहानी के साथ इसके गाने भी हिट साबित हुए थे. शोले में गब्बर का किरदार निभाकर अमजद खान हर जगह छा गए थे. अमजद खान ने गब्बर और जलाल आगा महबूबा महबूबा गाने में नजर आए थे. अमजद खान अपने गब्बर के अंदाज के लिए जाने जाते थे. वो एक बार आरडी बर्मन के कॉन्सर्ट में गए थे. जहां पर उन्होंने आरडी बर्मन से एक गाने की अपने ही अंदाज में रिक्वेस्ट की थी. आरडी बर्मन के कॉन्सर्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो महबूबा महबूबा गाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं.

आरडी बर्मन ने गाया गाना

वायरल हो रहे वीडियो में अमजद खान और जलाल आगा स्टेज पर आते हैं. वो स्टेज पर आते हैं और आरडी बर्मन से महबूबा महबूबा गाना गाने के लिए कहते हैं. आरडी बर्मन भी उनसे कहते हैं कि वो स्टेज पर ही रहें. उसके बाद आरडी बर्मन उनके लिए गाना गाते हैं. इस गाने पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. लोगों को ये पुराना वीडियो बहुत पसंद आ रहा है.

फैंस ने किए कमेंट

आरडी बर्मन के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- म्यूजिक डायरेक्टर जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलग तरह का संगीत दिया. दूसरे ने लिखा-आर डी बर्मन एक लेजेंड थे, उनका कोई मुकाबला नहीं, उनका संगीत अभी भी यंग है. एक ने लिखा- 90 के दशक का कोक स्टूडियो.... प्योर आनंद.

आरडी बर्मन ने अपने करियर में कई भाषाओं में गाने गाए हैं. उन्होंने 300 फिल्मों में हिट सॉन्ग दिए हैं. उनके लाइव कॉन्सर्ट में जाने के लिए लोग बेताब रहते थे. हर कोई एक बार आरडी बर्मन को लाइव सुनना चाहता था. आरडी बर्मन की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Prashant Kishor को बड़ा झटका, एक भी सीट नहीं मिली | Syed Suhail
Topics mentioned in this article