जब इस एक्ट्रेस की मर्सिडीज-बेंज चलाना अमिताभ बच्चन को पड़ा था भारी, गंवानी पड़ गई थी अपनी ही कार की चाबी

बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन की कार की चाबी अपने पास रख ली थी और अगले दिन दी थी ? दरअसल अन्य स्टार्स की तरह बिग बी अपनी यंग ऐज में गाड़ियों के शौकीन थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जब इस एक्ट्रेस की मर्सिडीज-बेंज चलाना अमिताभ बच्चन को बड़ा था भारी
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का मेगास्टार कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा की बहुत सी दिग्गज एक्ट्रेस के साथ काम भी किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन की कार की चाबी अपने पास रख ली थी और अगले दिन दी थी ? दरअसल अन्य स्टार्स की तरह बिग बी अपनी यंग ऐज में गाड़ियों के शौकीन थे. वह इतने शौकीन थे कि अपने को-स्टार जोकि अपने समय की टॉप एक्ट्रेस थीं, उनकी मर्सिडीज-बेंज चलाना चाहते थे.

इस टॉप एक्ट्रेस का नाम मुमताज है. मुमताज 60 और 70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही थीं. उस वक्त अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी और संघर्ष कर रहे थे. उस वक्त बिग बी के पास फिएट कंपनी की गाड़ी हुआ करती थी, लेकिन उनका मर्सिडीज-बेंज चलाने की काफी अच्छी रहती थी. वहीं मुमताज के पास उस वक्त लग्जरी मर्सिडीज-बेंज थी. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने उनसे मर्सिडीज-बेंज चलाने की इच्छा जाहिर की. तो एक्ट्रेस ने अपनी मर्सिडीज के बदले में बिग बी की फिएट कार की चाबी ली और उन्हें अपनी कार की चाबी दी थी.

One day on the set of Bande Haath, Mumtaz who was a very big star found out that her struggling co-star Amitabh was very fascinated about driving a Mercedes-Benz. At the end of the day she took the keys of Amitabh's Fiat and gave him the keys to her Mercedes. Today she celebrates her 76th Birthday
by u/DrShail in ClassicDesiCelebs
Advertisement

यह किस्सा फिल्म बंधे हाथ की है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मुमताज ने साथ काम किया था. फिल्म बंधे हाथ साल 1973 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दर्शकों ने पर्दे पर अमिताभ बच्चन और मुमताज की जोड़ी को खूब पसंद किया था. आपको बता दें कि बिग बी लगातार हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं. लेकिन मुमताज ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. हाल ही में उन्होंने अपना 76वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान