अमिताभ बच्चन ने रेखा को जड़ा था थप्पड़! इस बात पर छिड़ी थी तीखी बहस

कहा जाता है कि रेखा और अमिताभ बच्चन की बातचीत अच्छी थी लेकिन एक घटना ने दोनों के बीच कड़वाहट पैदा कर दी. जिस घटना की हम यहां बात कर रहे हैं, उसका जिक्र यासिर उस्मान की लिखी किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच हुई थी तीखी बहस!
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की प्रेम कहानियां रेखा और अमिताभ बच्चन की रोमांटिक कहानी का जिक्र किए बिना अधूरी हैं. हिंदी सिनेमा की यह जोड़ी अपनी शानदार केमिस्ट्री से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर चुकी है. अमिताभ और रेखा के कथित रिश्ते या प्यार ने लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरीं और चर्चा का विषय बनीं. उनका रिश्ता खबरों में सबसे ऊपर था. हालांकि दोनों ने कभी भी एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया. इस खूबसूरत ऑन-स्क्रीन जोड़ी के बारे में कहा जाता था कि वे एक-दूसरे के बहुत करीब हैं. 

कहा जाता है कि इनकी बातचीत अच्छी थी लेकिन एक घटना ने दोनों के बीच कड़वाहट पैदा कर दी. जिस घटना की हम यहां बात कर रहे हैं, उसका जिक्र यासिर उस्मान की लिखी किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में किया गया है. इस किताब में रेखा की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के छिपे हुए पहलू को उजागर किया गया है. 80 के दशक में अमिताभ बच्चन और ईरानी डांसर नेली फिल्म ‘लावारिस' की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ और नेली के बीच अच्छा करीबी रिश्ता बन गया. 

जब रेखा को नेली और अमिताभ के रिश्ते के बारे में पता चला तो वह सीधे लावारिस के सेट पर पहुंची और अमिताभ से चल रही अफवाहों के बारे में पूछा. उन्होंने अमिताभ से पूछा कि क्या वह जो सुन रही हैं वह सच है? फिल्म के सेट पर ही दोनों के बीच तीखी बहस हुई. एक्टर और डायरेक्टर समेत मौजूद लोग इस लड़ाई को देखकर हैरान रह गए. इसके बाद कई फिल्मी मैगजीन ने छापा कि तीखी बहस के दौरान अमिताभ ने रेखा को जोरदार थप्पड़ मारा था.

Advertisement

इस घटना के बाद दोनों के रिश्ते में काफी खटास आ गई. रेखा और अमिताभ की प्रेम कहानी बीच में ही खत्म हो गई. अमिताभ ने अपने परिवार और बच्चों पर ध्यान दिया जबकि रेखा ने दोबारा शादी नहीं की, हालांकि वह कई मौकों पर इन डायरेक्टली बिग बी के बारे में बात करती नजर आती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर Muslim समुदाय की नाराजगी को लेकर Chirag Paswan ने दिया जवाब | Bihar | LJP