जब गलती से अपनी ही फ्लॉप फिल्म का जश्न मनाने लगे थे अक्षय कुमार, खिलाड़ी कुमार को बाद में पता चली असलियत

अक्षय कुमार की हर साल 4-5 फिल्में आती हैं. जिसमें से कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप साबित होती हैं. अक्षय की 1991 में एक फिल्म आई थी जो फ्लॉप साबित हुई थी मगर उसे लेकर जश्न मनाने लगे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब अपनी ही फ्लॉप फिल्म का जश्न मनाने लगे थे अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वो अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करते नजर आते हैं. अक्षय ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया है जिसमें शानदार एक्शन था. खिलाड़ी कुमार की 1991 में एक ऐसी फिल्म आई थी जो फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म के फ्लॉप साबित होने के बाद भी अक्षय जश्न मनाने लगे थे. अक्षय को लगा था कि उनकी फिल्म हिट हो गई है. इस फिल्म के पीछे एक मजेदार किस्सा है. आइए आपको इस किस्से के बारे में बताते हैं.

अक्षय कुमार ने मनाया था जश्न
अक्षय कुमार की जिस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सौगंध है. यह फिल्म साल 1991 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ शांति प्रिया, राखी गुलजार, मुकेश खन्ना और पंकज धीर अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को राज एन सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने पहले दिन फिल्म ने पहले हफ़्ते में बॉम्बे में 65% की कमाई की. यह सुनकर अक्षय कुमार जश्न मनाने लगे. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कॉलेज में पास होने के लिए 50% की जरूरत होती थी और यहां उनकी फिल्म सौगंध ने 65% स्कोर किया. अक्षय को लगा कि ये पास होने का नतीजा है और बहुत अच्छा है. बाद में उन्हें बताया गया कि पहले हफ्ते में 65% खराब था. जिसके बाद अक्षय कुमार सैड हो गए थे. उन्हें उम्मीद थी कि उनकी फिल्म शानदार कमाई करेगी मगर ऐसा हो नहीं पाया था और ये फ्लॉप साबित हुई.

अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवीज

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म मे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. इस साल अक्षय की अब तक तीन फिल्में आ चुकी हैं. जिसमें पहली स्काई फोर्स दूसरी केसरी चैप्टर 2 और तीसरी हाउसफुल 5 है. अभी इस साल अक्षय की और फिल्में भी आनी हैं.

Featured Video Of The Day
'Uddhav Thackeray कुर्सी के मोह में Rahul Gandhi के सामने कितना झुकेंगे' Sanjay Nirupam ने किया हमला