जब अक्षय कुमार की बेटी के दोनों हाथों पर पालतू कुत्ते ने काटा, 4 इंजेक्शन लगने के बावजूद कुत्ते का बचाव करती रहीं नितारा

ट्विंकल खन्ना ने याद करते हुए कहा, "इस क्रिसमस पर किसी ने गलती से बच्चों (आरव और नितारा) के सामने चिकन की एक प्लेट रख दी...पढ़ें क्या हुआ था इसके बाद.

Advertisement
Read Time: 6 mins
बेटी नितारा के साथ अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

ट्विंकल खन्ना ने खुलासा किया कि क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान उनकी बेटी नितारा को उनके पालतू कुत्ते ने 'दोनों हाथों पर काट लिया' था. टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने हालिया कॉलम में ट्विंकल ने अपने चचेरे भाई के पालतू कुत्ते फ्रेडी और उसके लिए अपनी बेटी के प्यार और अटैचमेंट के बारे में डिटेल में बात की. ट्विंकल ने कहा कि नितारा ने 'रेबीज के तीन टीके और टिटनेस का एक टीका' लगवाने के बाद भी अपने प्यारे डॉग को डिफेंड किया और इसे 'एक एक्सिडेंट' बताया.

बेटी के 'दोनों हाथों पर काटे जाने' पर ट्विंकल

ट्विंकल खन्ना ने याद करते हुए कहा, "इस क्रिसमस पर किसी ने गलती से बच्चों (आरव और नितारा) के सामने चिकन की एक प्लेट रख दी जबकि फ्रेडी आसपास था. वह प्लेट पर कूद पड़ा और टुकड़ों को निगलने लगा. मेरा 11 साल की बच्ची को ये चिंता थी कि कही वो लकड़ी की सीख भी ना निगल जाए. उसने वो सीख मुंह से खींचने की कोशिश की और फ्रेडी ने उसके दोनों हाथों पर काट लिया."

Advertisement

नितारा ने कहा कि फ्रेडी का इरादा  उसे काटने का नहीं था

फ्रेडी के साथ इन्सिडेंट के बाद नितारा का रिएक्शन याद करते हुए ट्विंकल ने लिखा, "रेबीज के तीन इंजेक्शन और बाद में टेटनस का एक शॉट. वह दावा करती है कि उसे कोई रिग्रेट नहीं है. यह एक एक्सिडेंट था. उसका इरादा मुझे काटने का नहीं था और यह जब तक फ्रेडी ठीक है तब तक कोई फर्क नहीं पड़ता. अब अगर मैंने अनजाने में उसकी उंगलियों को काट लिया होता तो ना केवल लगातार आरोप लगते, बल्कि 20 साल बाद यह उसके थेरेपी सेशन के दौरान गहन चर्चा का टॉपिक होता.

ट्विंकल खन्ना अक्सर इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार, अपनी बेटी नितारा और बेटे आरव के साथ-साथ अपनी एक्सटेंडेट फैमिली की फोटो शेयर करती रहती है. नितारा 11 साल की हैं जबकि आरव 21 साल के हैं.
 

Featured Video Of The Day
Delhi Airport Roof Collapse: चश्मदीद व्यक्ति ने बताया खौफनाक हादसे का मंजर