जब अपनी फिल्म से आमिर खान ने निकलवा दिए थे चार एक्टर, बोले- जिंदगी मुश्किल कर दी थी

आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म की कहानी से लेकर 'पहला नशा' गाना तक, सब कुछ लोगों को बहुत पसंद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान ने कहा कि उन्होंने 'जो जीता वही सिकंदर' से चार अभिनेताओं को निकाल दिया
नई दिल्ली:

आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म की कहानी से लेकर 'पहला नशा' गाना तक, सब कुछ लोगों को बहुत पसंद है. लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर के लिए इस फिल्म की शूटिंग एक तकलीफ भरा अनुभव था? हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने फिल्म बनाने के अपने अनुभव के बारे में बताया और कहा कि इसे दोबारा शूट करना पड़ा था. आमिर खान हाल ही में ने 'जस्ट टू फिल्मी' के साथ बातचीत की.

इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, “इस फिल्म को बनाना बहुत मुश्किल था. यह पूरा टॉर्चर था. फिल्म को दो बार शूट किया गया. पहली बार हमने ऊटी में 60-70 दिन की शूटिंग कर ली थी. तभी मंसूर (खान) ने मुझसे कहा कि देविका का किरदार निभाने वाली लड़की ठीक नहीं लग रही. उसने माना कि यह उसकी गलती थी, क्योंकि उसने गलत इंसान को चुना था. वह लड़की बहुत अच्छी थी, लेकिन फिल्म में वह किरदार घमंडी और रूखा होना चाहिए था. इसके बाद पूजा बेदी को लिया गया.”

आमिर ने आगे बताया कि उन्हें लगा कि उन्होंने फिल्म में शानदार काम किया था, लेकिन जब दोबारा शूटिंग करनी पड़ी तो वे बहुत निराश हुए, क्योंकि बाद में पूजा बेदी को देविका के रोल के लिए चुना गया. उन्होंने कहा, “फिल्म का बचा हुआ 20% हिस्सा चार ऐसे एक्टर्स के साथ था, जिनका नाम मैं नहीं लूंगा. लेकिन वे बहुत बदतमीज थे. उन्होंने मंसूर और मेरी जिंदगी मुश्किल कर दी थी. मैंने मंसूर से कहा, ‘अगर हमें 80% फिल्म दोबारा करनी है, तो इन लोगों को हटाकर पूरी फिल्म नए सिरे से बनाते हैं.'” इसके बाद नए चारों एक्टर्स को फिर से चुना गया और पूरी फिल्म दोबारा शूट हुई. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Tejashwi Yadav नहीं तो कौन? बिहार CM फेस पर कांग्रेस का बड़ा बयान | Breaking News