जब 10 साल की एक बच्ची ने दिव्या भारती को कर दिया शर्म से पानी-पानी, ऑटोग्राफ देते हुए इस वजह से शर्मिंदा हो गई थीं एक्ट्रेस

दिव्या भारती की मासूमियत और उनका एक्सप्रेसिव चेहरा कहीं और नजरें ही घुमाने नहीं देता. कुछ ऐसा ही खूबसूरत सा वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. जिसमें दिव्या भारती अपने पहले ऑटोग्राफ की यादें ताजा कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्कूल की बच्ची को पहला ऑटोग्राफ देकर दिव्या भारती ने कहा-कचरा हो गया मेरा
नई दिल्ली:

बड़ी बड़ी आंखें, घुंघराले-लच्छेदार बाल और क्यूट से चेहरे वाली दिव्या भारती अपने चुलबुलेपन और खुशनुमा अंदाज के लिए हमेशा याद की जाती हैं. उन्हें गुजरे काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन आज भी स्क्रीन पर नजर आने वाली उनकी जरा सी झलक फैंस को थमने  पर मजबूर कर देती हैं. उनकी मासूमियत और एक्सप्रेसिव चेहरा कहीं और नजरें ही घुमाने नहीं देता. कुछ ऐसा ही खूबसूरत सा वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है, जिसमें दिव्या भारती अपने पहले ऑटोग्राफ की यादें ताजा कर रही हैं. उनकी जिंदगी का पहला ऑटोग्राफ कितना फनी रहा ये सुनकर शायद आपकी भी हंसी छूट जाए.

ऐसा था पहला एक्सपीरियंस

दिव्या भारती का पहला ऑटोग्राफ कैसा रहा. इस सवाल पर दिव्या भारती ने बहुत ही क्यूट अंदाज में जवाब दिया है, जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है अर्श दिव्या भारती नाम के अकाउंट ने. इस वीडियो में दिव्या भारती का खूबसूरत चेहरा नजर आ रहा है, जिनसे सवाल होता है कि क्या आपको अपना पहला ऑटोग्राफ याद है. जवाब में दिव्या भारती बड़े ही मासूमियत भरे अंदाज में कहती हैं कि 'बुरी तरह से याद है'. अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए उन्होंने बताया कि उनका पहला ऑटोग्राफ एक बच्ची के लिए था. उन्होंने उसके पेपर पर साइन कर दिया. तब मम्मी ने याद दिलाया कि बच्ची का नाम तो पूछ. इसके बाद दिव्या भारती ने उस बच्ची को वापस बुलाया और नाम पूछा. इसके बाद जिस अंदाज में दिव्या भारती को जवाब मिला वो किस्सा और भी मजेदार है.

Advertisement

कचरा हो गया खड़े खड़े

दिव्या भारती ने आगे कहा कि वो बच्ची उनसे भी बहुत छोटी थी. उसकी उम्र दस साल की रही होगी जबकि दिव्या भारती की उम्र 14 साल थी. दिव्या भारती कहती हैं कि मैंने उसे बुलाकर नाम पूछा तो वो आंखे मटका कर चली गई. इसके आगे दिव्या भारती कहती हैं कि कचरा हो गया मेरा खड़े खड़े. दिव्या भारती की इस अदा पर फैंस एक बार फिर उनकी फिल्मों को याद कर रहे हैं और दिव्या भारती के तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elon Musk की भारतीय लीडर्स से मुलाकात,AI और स्पेस पर चर्चा | NDTV India