जब 65 साल के अमिताभ बच्चन की लव इंट्रेस्ट बनी थी 19 साल की ये लड़की, इस अनोखी प्रेम कहानी को देख फैन्स हो गए थे निशब्द

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह हैं. वो कई दशकों से इंडस्ट्री में काम करते आ रहे हैं. उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटती है मगर 2007 में उनकी ऐसी फिल्म आई थी जिसके बाद फैंस चौंक गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब 65 साल के अमिताभ बच्चन की लव इंट्रेस्ट बनी थी 19 साल की ये लड़की
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह हैं. वो कई दशकों से इंडस्ट्री में काम करते आ रहे हैं. उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटती है मगर 2007 में उनकी ऐसी फिल्म आई थी जिसके बाद फैंस चौंक गए थे. अमिताभ बच्चन को इस अंदाज में देखकर उनके फैंस ने सिर पकड़ लिया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म का नाम निशब्द है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने 19 साल की लड़की के साथ रोमांस किया था. अमिताभ बच्चन और जिया खान के रोमांटिक सीन देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई थीं.

बेटी की दोस्त से हो गया था प्यार
निशब्द में बिग बी को अपनी बेटी की दोस्त जिया खान से प्यार हो जाता है. अमिताभ और जिया के बीच लव सीन्स भी फिल्म में दिखाए गए जिसे देखने के बाद हर कोई चौंक गया था. अमिताभ बच्चन को अपनी उम्र से इतनी छोटी लड़की के साथ रोमांस करने के लिए ट्रोल किया गया था. क्योंकि निशब्द के वक्त अमिताभ बच्चन की उम्र 65 साल की जबकि जिया खान सिर्फ 19 साल की थीं. इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था. निशब्द के बाद से अमिताभ बच्चन ने इस तरह की कोई फिल्म नहीं की. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि इस फिल्म के लिए जिया खान को फिल्म फेयर ने बेस्ट डेब्यू फीमेल की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया था. 

जिया का फिल्मी सफर

बता दें जिया खान ने निशब्द से बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्हें शायद लगा होगा कि पहली फिल्म से ही वो हिट हो जाएंगी मगर हुआ इसका उल्टा ही. उन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. जिया इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बहुत कम फिल्मों में काम किया है. वो गजिनी, हाउसफुल  जैसी फिल्मों में नजर आईं थीं. वो साल 2013 में इस दुनिया को छोड़कर चली गई थीं. उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: Nikki ने खुद लगाई आग? नए Video में सुनाई दीं बहन की चीखें | Murder Case