युवराज की विरासत, अजय का विजन: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की फिर वापसी

पिछले साल शानदार कामयाबी के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) एक बार फिर लौट आई है. इस बार भी सबकी निगाहें मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया चैंपियंस पर टिकी हैं, जिसकी कमान एक बार फिर से महान क्रिकेटर युवराज सिंह के हाथों में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिछले साल शानदार कामयाबी के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) एक बार फिर लौट आई है. इस बार भी सबकी निगाहें मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया चैंपियंस पर टिकी हैं, जिसकी कमान एक बार फिर से महान क्रिकेटर युवराज सिंह के हाथों में है.
नई दिल्ली:

पिछले साल शानदार कामयाबी के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) एक बार फिर लौट आई है. इस बार भी सबकी निगाहें मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया चैंपियंस पर टिकी हैं, जिसकी कमान एक बार फिर से महान क्रिकेटर युवराज सिंह के हाथों में है. इस टूर्नामेंट के सह-मालिक हैं बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन, और इसमें हिस्सा लेंगी छह दिग्गज क्रिकेट देशों की टीमें- भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज. हर टीम में क्रिकेट के रिटायर्ड दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे.

युवराज सिंह ने कहा, "यह देखना कमाल है कि WCL कितनी तेजी से बड़ा टूर्नामेंट बन गया है और दुनियाभर के फैन्स इससे जुड़ गए हैं. मुझे मैदान पर लौटने और अपने पुराने साथियों के साथ खेलने का फिर मौका मिलेगा. यही सबसे बड़ी खुशी है. हमारी टीम सिर्फ एक टीम नहीं, बल्कि एक विरासत है. हम फिर से ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार हैं". इस बार टीम इंडिया चैंपियंस पहले से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. टीम में शिखर धवन की एंट्री से ताकत और भी बढ़ गई है. उनके अलावा टीम में हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, अंबाती रायडू, स्टुअर्ट बिन्नी, पीयूष चावला, वरुण आरोन, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन, विनय कुमार और पवन नेगी जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं.

इस बार टूर्नामेंट 18 जुलाई से शुरू होगा और भारत का पहला मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मैच ब्रिटेन के चार शहरों- बर्मिंघम (एजबेस्टन), लीड्स (हेडिंग्ले), नॉर्थम्पटन और लीसेस्टर में होंगे. टीम के सह-मालिक सुमंत बहल का कहना है कि इस बार टीम ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को और मजबूत किया है और युवराज सिंह की कप्तानी में खिताब बचाने को पूरी तरह तैयार है.

Featured Video Of The Day
Gaza में जंग खत्म? Hamas की एक शर्त पर अटका Trump का Gaza Peace Plan | Israel-Hamas War Explained