Waves Summit 2025: स्टेलनी टोंग ने एनडीटीवी से कहा, भारत और चीन मिलकर बना सकते हैं ढेर सारी फिल्में....

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पहला विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन 1 मई को किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत और चीन मिलकर बना सकते हैं ढेर सारी फिल्में....
नई दिल्ली:

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पहला विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन 1 मई को किया था. वेव्स समिट 1-4 मई तक चलेगी. एनडीटीवी भी वेव्स में हिस्सा ले रहा है. इंडियन सिनेमा ओरियंटल आउटलुक सेशन में एनडीटीवी लिमिटेड के डायरेक्टर और एएमजी मीडिया के सीईओ और एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, फिल्ममेकर पीटर हो सुन चैन, फिल्म डायरेक्टर स्टेनली टोंग और प्रोड्यूसर प्रसाद शेट्टी से बातचीत की.

डायरेक्टर स्टेनली टोंग ने भारत के अंदर अपनी तीन फिल्मों की शूटिंग की है. ऐसे में उन्होंने एनडीटीवी के साथ अपने अनुभवों को शेयर किया है. दिग्गज डायरेक्टर ने कहा, 'मैं तीन फिल्मों की शूटिंग भारत में कर चुका हूं. मैं हाल फिलहाल में फिल्म की शूटिंग करने आया था. मैंने मार्शल आर्ट और कूंग फू सीखा है. बुद्ध और बौद्ध को समझा. जब मैंने 20 साल पहले फिल्म बनाई तो मार्शल आर्ट के जरिए भारत को समझने की कोशिश की. मैं चीनी दर्शकों को वह दिखाना चाहता हूं जो उन्होंने देखा नहीं है.'

उन्होंने आगे कहा, '1993 में जब मैं भारत आया तो पूरा देश घूमा तब मैंने जाना कि भारत के अंदर काफी शालीनता है क्योंकि भारतीय फिल्में परिवार के मूल्यों, दोस्ती, प्यार और सामजिक सहित उन सब चीजों से जुड़ी होती हैं जो चीनी दर्शकों के लिए मायने रखती हैं. जिनके अंदर ढेर सारा प्यार और भावनाएं होती हैं. ऐसे में हमारे एक साथ आने के कई मौके हैं. हम दोनों अच्छे पड़ोसी हैं और हजारों साल से हमारी संस्कृति आपस में आदान-प्रदान करती रही है. हमारे यहां बॉलीवुड और चीनी फिल्मों के लिए ढेर सारे दर्शक हैं. हम लोग मिलकर ढेर सारी फिल्में बना सकते हैं.'

Featured Video Of The Day
Independence Day 2025: 'सुदर्शन चक्र'...हिंद को 'फख्र', 'Operation 2035' से दहशत में पाकिस्तान!