जो ना कर सके पठान और टाइगर 3 वो करेगी वॉर 2, रिलीज होते रचेगी ये इतिहास

अभिनेता ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'वॉर-2' भारत में डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होगी. यह ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
'वॉर 2' डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होगी, पहली भारतीय फिल्म बनी
नई दिल्ली:

अभिनेता ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'वॉर-2' भारत में डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होगी. यह ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी है. यशराज फिल्म्स के मेकर्स और डॉल्बी लैबोरेटरीज इंक. ने दर्शकों को बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने के लिए हाथ मिलाया है. 'वॉर-2' भारतीय फिल्म निर्माण में एक नए युग की शुरुआत करेगी, जिसमें डॉल्बी विजन के शानदार रंग और सूक्ष्म विवरण होंगे. इसके साथ ही डॉल्बी एटमॉस की सजीव और मनमोहक ध्वनि होगी. यह तकनीक फिल्म निर्माताओं की कल्पना को पूरी तरह से पर्दे पर उतारने में मदद करेगी.

ये भी पढ़ें: Saiyaara Box Office Collection: पहले हफ्ते में ही की बजट की 5 गुना कमाई, सैयारा का कलेक्शन कर देगा हैरान

यशराज फिल्म्स के वितरण उपाध्यक्ष रोहन मल्होत्रा ने बताया कि वाईआरएफ हमेशा से दर्शकों को बेहतर फिल्में दिखाने की कोशिश करता है. यह 90 के दशक में डॉल्बी ऑडियो अपनाने से लेकर अपनी सुपरहिट फिल्मों में डॉल्बी एटमॉस का इस्तेमाल करने तक शामिल है. वाईआरएफ डॉल्बी सिनेमा के साथ दर्शकों को ऐसी कहानियां दिखाना चाहता है, जो न केवल मनोरंजन करें, बल्कि दर्शकों को कहानी में पूरी तरह डुबो दें.

उन्होंने कहा, "'वॉर 2' के साथ, हम दर्शकों को फिल्म दिखाने के लिए एक नए युग में ले जाने के लिए उत्साहित हैं, जहां डॉल्बी विजन में हर सीन ज्यादा बेहतरीन लगेगा. डॉल्बी एटमॉस के साथ फिल्म की वॉइस और भी इमर्सिव होगी. वहीं, डॉल्बी सिनेमा में थिएटर का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा अच्छा होगा." पुणे के खाराड़ी स्थित सिटी प्राइड मल्टीप्लेक्स में इस महीने की शुरुआत में भारत का पहला डॉल्बी सिनेमा शुरू किया गया है. जल्द ही हैदराबाद, बेंगलुरु, त्रिची, कोच्चि और उळीक्कल में डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन खोली जाएंगी.

डॉल्बी लैबोरेटरीज के वर्ल्डवाइड सिनेमा सेल्स और पार्टनर मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष माइकल आर्चर ने कहा कि यशराज फिल्म्स के साथ उनका सहयोग दशकों से चला आ रहा है और इसमें कई बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं. हमें 'वॉर 2' के साथ उस विरासत को आगे बढ़ाने पर गर्व है, जो 14 अगस्त से भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉल्बी सिनेमा में उपलब्ध होगी."
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: छांगुर गैंग के एक और गुर्गे पर बुलडोजर एक्शन | Breaking News | UP News
Topics mentioned in this article