पठान-जवान जाएंगे भूल क्योंकि वॉर 2 में होगा एक्शन भरपूर, स्क्रीन पर पहली बार टकराएंगे ये दो बड़े सुपरस्टार

यश राज फिल्म्स की वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और यह 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. आदित्य चोपड़ा निर्मित यह पैन इंडिया एक्शन फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पठान-जवान जाएंगे भूल क्योंकि वॉर 2 में होगा एक्शन भरपूर
नई दिल्ली:

यश राज फिल्म्स की वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और यह 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. आदित्य चोपड़ा निर्मित यह पैन इंडिया एक्शन फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है. वॉर 2 के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने खुलासा किया है कि उन्होंने पूरी तरह से 'वॉर 2' की कहानी को गढ़ने पर ध्यान केंद्रित किया क्योंकि वह चाहते थे कि फिल्म में ऐसा टकराव हो जो भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों ऋतिक रोशन और एनटीआर को आमने-सामने लाने की नींव तैयार करता हो.

अयान कहते हैं,“वॉर 2 जैसी एक अत्यंत प्रिय फ्रेंचाइजी को आगे ले जाना एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है और इस पर अपनी छाप छोड़ना भी. मैंने वॉर 2 को डायरेक्ट करने को एक आनंददायक अवसर के रूप में देखा, जिससे मैं पहली फिल्म को एक सलामी दे सकूं. अगर ऐसा न हो, तो इस तरह की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी में मज़ा नहीं आता. निर्देशक के तौर पर मुझे ईमानदारी से कहना है कि मैंने खुद को पूरी तरह इस अनुभव में डुबो दिया ताकि दर्शकों को एक नई यात्रा पर ले जा सकूं जो उन्हें और ज्यादा की भूख दे.”

वह आगे कहते हैं,“वॉर  2 की हर एक चीज को बहुत सोच-समझकर प्लान किया गया है ताकि थिएट्रिकल अनुभव को अगले स्तर पर ले जाया जा सके. सबसे ज़्यादा समय हमने एक्शन सीन और कहानी खासकर उस संघर्ष को रचने में लगाया, जो ऋतिक रोशन और एनटीआर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत को वाजिब बना सके.” अयान वॉर 2 को भारतीय सिनेमा की ताकत का उत्सव मानते हैं क्योंकि यह फिल्म ऋतिक और एनटीआर जैसे सितारों को एक साथ लाती है और एक ऐसा थिएट्रिकल अनुभव पेश करती है जो दर्शकों की सांसें रोक दे.

निर्देशक कहते हैं, “वॉर 2 वास्तव में भारतीय सिनेमा का संगम है, जहां ये दो बड़े अभिनेता एक साथ आ रहे हैं. हमें इस जोड़ी से दर्शकों की उम्मीदों का पूरा अंदाज़ा था और हमने हर सेकंड इसी पर ध्यान दिया कि जब लोग थिएटर में बैठें तो उन्हें ज़िंदगी का सबसे रोमांचक अनुभव कैसे मिले.' वॉर 2 दुनियाभर के सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
जब भारत ने दुनिया को दिया DTH TV: 1975 के SITE मिशन की अनसुनी कहानी | ISRO-NASA
Topics mentioned in this article