War 2 Trailer: वॉर 2 का 25 कनेक्शन आया सामने, जानें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के लिए क्यों खास है ये नंबर

वॉर 2 ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. स्पाय यूनिवर्स की इस फिल्म के ट्रेलर को 25 तारीख को खास वजह से रिलीज किया जा रहा है. इसका ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर से खास कनेक्शन भी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
War 2 Trailer Release Date: जानें कब रिलीज होगा वॉर 2 का ट्रेलर

War 2 Trailer: यशराज फिल्म्स अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' के साथ दर्शकों के लिए शानदार सिनेमाई अनुभव लाने की तैयारी कर रहा है. इस ब्लॉकबस्टर स्पाय यूनिवर्स फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और एनटीआर की जोड़ी एक साथ नजर आएगी, जिसे निर्माता आदित्य चोपड़ा ने एक ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में पेश किया है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, और यह 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस मेगा-प्रोजेक्ट में कियारा आडवाणी मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में हैं.

वॉर 2 का 25 कनेक्शन

2025 में, भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज सितारे, ऋतिक रोशन और एनटीआर, अपने फिल्मी करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए यशराज फिल्म्स ने 25 जुलाई 2025 को ‘वॉर 2' का ट्रेलर लॉन्च करने की घोषणा की है. यशराज फिल्म्स ने हाल ही में एक स्पेशल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी, जिसमें लिखा, '2025 में, भारतीय सिनेमा के दो आइकॉन्स अपने शानदार करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं. इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए, हम 25 जुलाई को ‘वॉर 2' का ट्रेलर लॉन्च कर रहे हैं. तैयार हो जाइए सिनेमा के दो टाइटन्स के टकराव के लिए!'

Advertisement

वॉर 2 ट्रेलर रिलीज डेट

'वॉर 2' में नंबर 25 को विशेष महत्व दिया गया है, जो न केवल ऋतिक और एनटीआर के 25 साल के करियर का प्रतीक है, बल्कि ट्रेलर लॉन्च की तारीख के साथ भी जुड़ा है. यह फिल्म यशराज फिल्म्स की स्पाय यूनिवर्स की अगली कड़ी है, जिसने ‘वॉर' (2019) और अन्य फिल्मों के साथ दर्शकों का दिल जीता था. 

वॉर 2 की स्टार कास्ट 

ऋतिक रोशन अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइलिश एक्शन के लिए जाने जाते हैं, और एनटीआर, जो अपनी तेलुगु फिल्मों में गजब की एनर्जी और परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं, इस फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. कियारा आडवाणी की मौजूदगी इस प्रोजेक्ट को और भी आकर्षक बनाती है. फिल्म का स्केल और इसकी स्टार पावर इसे 2025 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक बनाता है.

Advertisement

क्यों है ‘वॉर 2' खास?

  • यशराज स्पाय यूनिवर्स: 'वॉर 2' इस फ्रैंचाइज की अगली कड़ी है, जिसे लेकर फैन्स में जबरदस्त हाइप है.
  • ऐतिहासिक जोड़ी: ऋतिक और एनटीआर की जोड़ी पहली बार एक साथ, जो फैंस के लिए एक ट्रीट है.
  • मल्टी-लिंगुअल रिलीज: हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होने से यह फिल्म पैन इंडिया ऑडियंस को सिनेमाघरों तक ला सकेगी.
Featured Video Of The Day
Anil Ambani से जुड़े ठिकानों पर ED का बड़ा सर्च ऑपरेशन, 48 से ज्यादा जगहों पर हुई कार्रवाई |BREAKING