War 2 के सेट पर जूनियर NTR और ऋतिक रोशन के बीच कैसी थी बॉन्डिंग, आपस में बात करते थे या....?

‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन भी अहम किरदार में नजर आएंगे जो पहले पार्ट में दर्शकों के दिलों पर राज कर चुके हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम किरदार में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वॉर-2 को लेकर एक्साइटेड जूनियर एनटीआर के फैन्स
नई दिल्ली:

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘वॉर 2' की शूटिंग पूरी करने की अनाउंसमेंट की है. इससे उनके फैन्स के बीच खासी एक्साइटमेंट है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफीशियल अकाउंट @tarak9999 से पोस्ट करते हुए एक्टर ने फिल्म के सेट से एक्सपीरियंस शेयर किया और इसके रिलीज डेट की जानकारी दी. ‘वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, और यह फिल्म एक्शन प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात होने का वादा कर रही है.

जूनियर एनटीआर ने अपनी पोस्ट में को-स्टार ऋतिक रोशन की तारीफ की, जिनके साथ काम करना उनके लिए एक शानदार एक्सपीरियंस रहा. उन्होंने लिखा, “ऋतिक के साथ सेट पर होना हमेशा मजेदार रहा. उनकी एनर्जी लाजवाब है और इस जर्नी में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा.” फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी की भी उन्होंने जमकर तारीफ की जिन्होंने दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज तैयार किया है.

Advertisement

एनटीआर ने यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) की टीम और पूरी क्रू को भी शुक्रिया कहा जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को अंजाम देने में मदद की. फिल्म का पोस्टर, जिसमें जूनियर एनटीआर को ‘एजेंट विक्रम' के रूप में दिखाया गया है, उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है. पोस्टर में उनका शानदार पोज और तीखी नजरें एक्शन से भरपूर किरदार का इशारा देती हैं. फैंस सोशल मीडिया पर #War2 और #JaiNTR जैसे हैशटैग के साथ अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और कई लोग इसे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म बता रहे हैं.

Advertisement

‘वॉर 2' में ऋतिक रोशन भी अहम किरदार में नजर आएंगे जो पहले पार्ट में दर्शकों के दिलों पर राज कर चुके हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम किरदार में हैं. यह फिल्म भारत के दो सुपर एजेंट्स के बीच टक्कर की कहानी पेश करेगी जो दर्शकों के लिए एक रोमांचक एक्सपीरियंस होगा. जूनियर एनटीआर के फैंस पहले से ही 14 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म उनकी स्टार पावर को और बढ़ाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में 3 दिन में 9 Murder, कहां है Nitish Kumar का Law And Order? कब होगी रोक थाम | Top Story