War 2 Review In Hindi: टाइगर 3 से भी दो कदम आगे निकली वॉर 2, जानें कैसी है ऋतिक-कियारा की फिल्म?

War 2 Review In Hindi: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की वॉर 2 आज यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. जानें कैसी है फिल्म...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
War 2 Review In hindi: वॉर 2 रिव्यू इन हिंदी
नई दिल्ली:

War 2 Review In Hindi: 14 अगस्त बॉक्स ऑफिस पर बड़ा दिन होने वाला है क्योंकि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की कुली के साथ ऋतिक रोशन की वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज हो गई है. 'वॉर-2' में ऋतिक रोशन फिर से फिल्म 'वॉर' के अपने पुराने किरदार मेजर कबीर के तौर पर वापसी करते नजर आ रहे हैं.  'वॉर' 2019 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. जबकि यह वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है. फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. जबकि अयान मुखर्जी ने इसे डायरेक्ट किया है. 

वॉर 2 की शुरूआत जापान के फाइट सीन से होती है. जहां ऋतिक रोशन की तलवार बाजी देखने को मिलती है. जापान में मिशन के बाद ऋतिक जर्मनी के बर्लिन पहुंच जाते हैं. ऋतिक रोशन का मिशन काली कार्टेल को खत्म करना है. कियारा आडवाणी विंग कमांडर की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. वो आशुतोष राणा की बेटी है. जूनियर एनटीआर की एंट्री सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा मजाक लगेगी. स्पाई यूनिवर्स के नाम पर कुछ भी . एनटीआर का सीन आपको टाइगर की याद दिला देगा.

फिल्म में आशुतोष राणा, अनिल कपूर को रिप्लेस करते हुए दिख रहे हैं. वॉर 2 में ऋतिक की बेटी भी है. फिल्म पूरी तरह तर्कहीन एक्शन पर है. ऋतिक रोशन अच्छे लगते हैं. लेकिन किरदार कमजोर है. कहानी में कुछ भी नया नहीं है. वहीं पुरानी स्टोरी गद्दार है लेकिन वो देश की सेवा कर रहा है. एक्शन सीन लंबे और बोरिंग लगते हैं. 

वॉर 2 में एनटीआर और ऋतिक की एक बैकस्टोरी दिखाई गई है, जो कि कुछ नया नहीं है. फिल्म कहां जा रही है कुछ पता नहीं चल रहा. डायरेक्टर और वाईआरएफ ने स्पाई यूनिवर्स तो बनाया लेकिन भूल गए कि फिल्म में कहानी पहले आती है. पैराशूट को ऊपर से नीचे आते तो कई फिल्मों में देखा होगा. लेकिन वॉर में उसका उल्टा दिखाया गया है. वाईआरएफ के रॉ एजेंट की खास बात है कि उनका सबसे ज्यादा समय विदेश में गुजरता है और वह दिल्ली के जामा मस्जिद से स्पेन ऐसे पहुंचते हैं जैसे अगले मौहल्ले में जाना हो. वॉर 2 थका देती है. पुरानी स्टोरी पका देती है. ढेर सारा एक्शन दिमाग का दही कर देता है.

कुल मिलाकर वॉर 2 बहुत लंबी फिल्म है. जो ना तो एंटरटेन करती है ना ही सितारों का सही इस्तेमाल. डायरेक्शन बेहद कमजोर है. स्टोरी सदियों पुरानी. एक्टिंग बहुत एवरेज है.

रेटिंग: 1/5 स्टार
डायरेक्टर: अयान मुखर्जी
एक्टर: ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, जूनियर एनटीआर, अनिल कपूर और आशुतोष राणा

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav ने अब JDU विधायक और LJP सांसद के पास डबल वोटर ID का किया दावा | Bihar SIR
Topics mentioned in this article