War 2 Box Office Collection: रिलीज से पहले वॉर 2 की छप्पर फाड़ कमाई, ऋतिक रोशन की फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़

War 2 Box Office Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' ने रिलीज से पहले ही तहलका मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
War 2 Box Office Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी का जलवा
नई दिल्ली:

War 2 Box Office Collection: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर 2 (War 2) ने रिलीज से पहले ही तहलका मचा दिया है. यश राज फिल्म्स की इस फिल्म के तेलुगू थिएट्रिकल राइट्स 80 करोड़ रुपये में बिके हैं, जो एक डब्ड फिल्म के लिए तेलुगू बाजार में अब तक का सबसे बड़ा सौदा है. इस खबर ने फिल्म के प्रति उत्साह को और बढ़ा दिया है. फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दर्शकों के लिए एक बड़ा तोहफा होगी.

वॉर 2 2019 की सुपरहिट फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन अपने मशहूर किरदार मेजर कबीर धालीवाल के रूप में वापसी कर रहे हैं. इस बार उनके साथ तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हैं, जो अपने बॉलीवुड डेब्यू में खलनायक की भूमिका निभाएंगे. जूनियर एनटीआर की तेलुगू राज्यों में जबरदस्त फैन फॉलोइंग के कारण फिल्म के राइट्स के लिए निर्माता नागा वामसी की सिथारा एंटरटेनमेंट्स ने यह भारी-भरकम रकम दी है.

फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और इसमें कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं. आयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी. फिल्म में छह देशों में शूट किए गए हाई-वोल्टेज एक्शन सीन्स, तलवारबाजी, समुद्री युद्ध और तेज रफ्तार चेज सीन शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement

जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर रिलीज हुआ फिल्म का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. प्रशंसकों का मानना है कि ऋतिक और एनटीआर की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. यह फिल्म YRF के स्पाई यूनिवर्स की छठी कड़ी है और इसे पैन-इंडिया दर्शकों के लिए बनाया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने पुतिन से फोन पर बात कीलगभग 1 घंटे चली बातचीत | Breaking
Topics mentioned in this article