वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है 1000 करोड़ का कलेक्शन, रिलीज डेट में छिपा है कमाई का सीक्रेट

वॉर 2 की रिलीज डेट आ गई है. रिलीज डेट आने के बाद से सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि फिल्म 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म के कलेक्शन का ये सीक्रेट इसकी रिलीज डेट में छिपा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
War 2 Release Date: वॉर 2 पहले वीकेंड कमा सकती है 1000 करोड़
नई दिल्ली:

वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म वॉर 2 की रिलीज डेट का ऐलान होने के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचा हुआ है. ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की इस फिल्म को 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. स्टूडियो ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था. वॉर 2 में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन आयान मुखर्जी कर रहे हैं.

‘वॉर 2' की रिलीज डेट को लेकर खास बात यह है कि यह 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड से ठीक पहले आ रही है. 14 अगस्त को गुरुवार, 15 अगस्त को छुट्टी, 16 अगस्त को शनिवार और 17 अगस्त को रविवार होने से फिल्म को चार दिन का शानदार ओपनिंग वीकेंड मिलेगा. फैंस और ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है और फिल्म पहले हफ्ते में ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. इस तरह माना जा रहा है कि अगर कंटेंट कमाल का हुआ और पठान या टाइगर का कैमियो हुआ तो बॉक्स ऑफिस पर गदर ही मच सकता है.

वैसे भी वॉर का इशारा टाइगर 3 में मिल ही गया था. टाइगर 3 के एंड क्रेडिट्स में ऋतिक रोशन को मिशन पर जाते हुए देखा जा सकता है. इस तरह तभी से फैन्स के दिलों की धड़कनें तेज हैं. वैसे भी वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की बात करें तो इसमें टाइगर सलमान खान और पठान शाहरुख खान के साथ ही कबीर ऋतिक रोशन जलवा बिखेर ही चुके हैं. अगर वॉर 2 में ये सारे स्पाई की एक झलक भी मिल गई तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को 1000 करोड़ कमाने से रोकना नामुमकिन हो जाएगा. वॉर 2 से पहले अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र फिल्म बनाई थी.

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: AQI 400 पार, AIIMS की चेतावनी सांस- Heart Diseases का खतरा | AQI | Delhi AQI
Topics mentioned in this article