14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगा बॉलीवुड और साउथ सुपरस्टार में घमासान, देखना है किसमें है कितना दम

14 अगस्त, 2025 को बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला होने जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ और बॉलीवुड के दो सुपरस्टार टकराएंगे जिसकी गूंज बॉक्स ऑफिस पर सुनाई देगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
14 August 2025: 14 अगस्त, 2025 को इन दो सपरस्टार्स में होगी टक्कर
नई दिल्ली:

14 अगस्त, 2025 की तारीख को कहीं लिखकर रख लीजिए या मोबाइल पर रिमाइंडर लगा लीजिए. इस दिन कुछ बड़ा होने वाला है. इस दिन बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और साउथ की दो बिग बजट और बिग सुपरस्टार वाली फिल्मों का टकराव होने वाला है. 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 और सुपरस्टार रजनीकांत की कूली रिलीज होने जा रही हैं. इस तरह बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में आ रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस दिन बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. 

वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिसे यश राज फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है. वॉर 2 साल 2019 की सुपरहिट वॉर की सीक्वल है और इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. यशराज फिल्म्स ने पहले ही 14 अगस्त की रिलीज डेट फाइनल कर रखी है. इसकी एक वजह लंबा वीकेंड है और इसे ही भुनाने की तैयारी हैं. ऋतिक रोशन की फैन फॉलोइंग और जूनियर एनटीआर का साउथ में दबदबा, फिल्म की संभावनाओें को मजबूत बनाता है.

कूली में सुपरस्टार रजनीकांत लीड रोल में हैं, जिसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म भी पैन-इंडिया रिलीज की तैयारी में है, जिसमें नागार्जुन और श्रुति हासन जैसे सितारे शामिल हैं. शुरू में कूली की टीम इस टक्कर से बचना चाहती थी, लेकिन अब खबरें हैं कि वे भी 14 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार हैं. रजनीकांत का जलवा और लोकेश का स्टाइलिश डायरेक्शन इसे एक मजबूत दावेदार बनाता है.

Advertisement

जाहिर है, इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर टकराव होता है तो स्क्रीन के साथ दर्शक भी बंटने का जोखिम तो रहेगा. जहां वॉर 2 हिंदी बेल्ट में मजबूत दिखती है, वहीं कूली साउथ में अपना दबदबा बनाए रख सकती है. अब देखना यह है कि दोनों ही फिल्में अपनी इस तारीख पर टिकी रहती हैं या फिर कुछ फेरबदल होता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandan Mishra Murder Case BREAKING: Bihar में चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े आरोपियों का Encounter
Topics mentioned in this article