Waltair Veerayya Box Collection Day 3: चिरंजीवी और रवि तेजा का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, 'वाल्टेयर वीरैया' की बंपर कमाई

Waltair Veerayya Box Collection Day 3: साउथ के सुपरस्टार चिंरजीवी और रवि तेजा की फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई कर रही है. जानें फिल्म ने तीन दिन में की कितने करोड़ की कमाई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Waltair Veerayya Box Collection Day 3: 'वाल्टेयर वीरैया' ने कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन फिल्मों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. खास तौर से किसी बड़े सुपर स्टार की फिल्म रिलीज होने पर साउथ के फैन्स में जो दीवानगी दिखाई देती है उसका तो कहीं कोई मुकाबला किया ही नहीं जा सकता. ऐसी ही दीवानगी दिखी साउथ के सुपर स्टार चिंरजीवी और मास महाराजा रवि तेजा की फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' के लिए देखने को मिल रही है. तेलुगू फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही  है. जिसका नतीजा यह है कि फिल्म ने महज तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पक माई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

चिंरजीवी की फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' की कामयाबी और दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि फिल्म ने महज तीन ही दिन में सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के मुताबिक फिल्म तीन दिन में 108 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. ये आंकड़ा फिल्म की ओवरसीज कमाई को मिलाकर बताया गया है. ये फिल्म इसी 13 जनवरी को इंडियन बॉक्स ऑफिस सहित दुनियाभर में रिलीज की गई थी

इस फिल्म में साउथ के सीनियर एक्टर और मास फॉलोइंग रखने वाले चिंरजीवी के अलावा रवि तेजा और श्रुति हासन भी लीड रोल्स में हैं. फिल्म की कहानी ड्रग माफिया और उससे निपटने की कोशिशों के इर्द गिर्द घूमती है. जिसमें चिंरजीवी के किरदार का नाम ही 'वाल्टेयर वीरैया' है. फिल्म का नाम भी यही रखा गया है. फिल्म की कुल लागत 140 करोड़ है. हालांकि क्रिटिक्स ने फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. उसके बावजूद चिरंजीवी और रवि तेजा का जादू उनके फैन्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है. जिसके दम पर फिल्म के वीकएंड तक 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Featured Video Of The Day
कौन हैं और क्यों बन सकते हैं Nepal के नए PM?