IND vs AUS Semifinal: भारत की जीत पर गर्व से फूला विवेक ओबेरॉय का सीना, ट्वीट कर बोले- Go India

एक्टर विवेक ओबेरॉय का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्स अकाउंट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विवेक भारत की जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs AUS Semifinal: भारत की जीत से खुश हुए विवेक ओबेरॉय
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है. विराट कोहली के अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. इस शानदार जीत के साथ भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है. भारत की इस जीत पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. जब भारत की ऑस्ट्रेलिया पर इस जीत का पूरा देश जश्न मना रहा है तो ऐसे में बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. बॉलीवुड से भी भारत की इस जीत पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. एक्टर विवेक ओबेरॉय का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्स अकाउंट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विवेक भारत की जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं. 

इस वीडियो को खुद विवेक ओबेरॉय ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'लास्ट बाउंड्री पर मेरा सीना गर्व से फूल गया. ये सेमी फाइनल की जीत. भारत की जीत को बस आप फील्ड पर नहीं महसूस कर रहे थे. आप इसे स्टैंड्स पर भी महसूस कर सकते थे और मुझे पता है कि करोड़ों लोगों ने इसे घर पर भी महसूस किया. भारत माता की जय. फाइनल्स के लिए सुपर एक्साइटेड हूं. गो इंडिया". 

आपको बता दें कि सिर्फ विवेक ओबेरॉय ही नहीं, बल्कि अजय देवगन, अनुपम खेर, अवनीत कौर और गुरु रंधावा जैसे सेलेब्स ने भारत की जीत पर खुशी व्यक्त की. गुरु रंधावा ने इंडिया के साथ भारत का झंडा और दिल एमोजी पोस्ट किया. तो अजय देवगन ने लिखा, "फाइनल में पहुंच गए हैं और वो भी स्टाइल से. 2023 विश्व कप से हम जो मुक्ति चाहते थे, वह पूरी हो गई है, और शानदार तरीके से हुआ है. चैंपियन बनने के एक कदम और करीब!!!".

Featured Video Of The Day
Iran का Nuclear Program फिर शुरू? UN का बड़ा बयान | BREAKING NEWS