18 साल बाद वायरल हुई विवाह की 'पूनम' की फोटो, फैन्स ने पहचानने से कर दिया इनकार, बोले- ये अमृता राव है

अमृता राव ने साल 2016 में आरजे अनमोल से शादी कर ली थी. हालांकि उनकी शादी की बात बहुत से लोगों को पता नहीं थी. 2020 में उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया और अब वह अपनी फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विवाह की एक्ट्रेस अमृता राव की लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

फिल्म विवाह में सीधी-सादी, हल्के-हल्के बोलने वाली संस्कारी पूनम का किरदार निभाकर एक्ट्रेस अमृता राव ने लोगों का दिल जीत लिया था. उनकी खूबसूरती और तीखे नैन नक्श लोगों के दिल में उतर गए थे और उनके काम को भी खूब सराहना मिली थी. इसके अलावा मैं हूं ना और मस्ती जैसी फिल्मों में उनको बेहद पसंद किया गया. लेकिन अच्छे खासे करियर को छोड़ अमृता अचानक गायब हो गईं. हाल में उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैंस उन्हें देख हैरान रह गए. अमृता राव अब काफी बदली-बदली सी नजर आती हैं और पहले से अधिक ग्लैमरस दिखने लगी हैं.

अमृता राव ने साल 2002 में आर्य बब्बर के अपोजिट फिल्म अब के बरस से बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन उन्हें असली पहचान शाहिद कपूर के साथ आई फिल्म इश्क विश्क के साथ मिली. इसके बाद मैं हूं न, मस्ती, प्यारे मोहन और फिल्म ‘लाइफ हो तो ऐसी' में वो नजर आईं. लेकिन सूरज बड़जात्या की फिल्म विवाह उनके लिए सबसे सफल फिल्म रही.

ठुकरा दिए ये ऑफर

खबरों के अनुसार अमृता राव ने एक बार खुद ही कहा था कि उन्हें यशराज फिल्म्स की इनहाउस एक्ट्रेस बनने का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने आदित्य चोपड़ा के सामने एक शर्त रखी थी. उन्होंने कहा था कि वह कोई किसिंग सीन नहीं करेगी. उनकी इस शर्त की वजह से उन्हें YRF के ऑफर से हाथ धोना पड़ा था. इसके अलावा उन्हें फिल्म बचना ए हसीनों और नील और निक्की का ऑफर भी आया था, जिससे उन्होंने इंकार कर दिया.

Advertisement

अमृता राव ने साल 2016 में आरजे अनमोल से शादी कर ली. हालांकि उनकी शादी की बात बहुत से लोगों को पता नहीं थी. 2020 में उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया और अब वह अपनी फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रही है. अमृता सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपनी एक्टिविटीज की जानकारी देती हैं.  

Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में अगले 3 दिन आधे से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट: CM Fadnavis |Breaking