किसी का भाई किसी की जान नहीं साउथ की इस फिल्म ने किया कमाल, भाईजान की फिल्म को टक्कर देने के लिए तैयार

Virupaksha Box Office Collection Day 2: इन दिनों साउथ की फिल्में बॉलीवुड पर भारी पड़ रही है. वहीं सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान के साथ भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है, जहां. सई धरम तेज की विरुपक्षा का रिव्यू ही नहीं कमाई भी देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Virupaksha Box Office Collection Day 2: 'किसी का भाई किसी की जान' को टक्कर दे रही विरुपक्षा
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर फिल्म के कलेक्शन और रिव्यू की चर्चा जोरों पर है. हालांकि कई लोग फिल्म से नाखुश नजर आ रहे हैं. लेकिन एक फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा की जा रही है. दरअसल, तेलुगू स्टार साई धर्म तेज अपनी हॉरर-थ्रिलर 'विरुपक्षा' के साथ बड़े पर्दे पर वापस लौटे हैं, जिसकी बॉक्स ऑफिस पर चर्चा जोरों पर है. वहीं फैंस तारीफ करते नहीं थर रहे हैं.

सचनिक के अनुसार, विरुपक्षा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा परफॉर्म किया है. वहीं भारत में ₹ फिल्म ने 7.40 करोड़ की कमाई की है. जबकि दूसरे दिन 8 करोड़ की फिल्म कमा सकती है. इसके साथ ही फिल्म की कमाई 15.40 करोड़ के लगभग हो जाएगी, जिसके चलते फिल्म सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान को टक्कर देने के करीब पहुंच जाएगी. हालांकि वीकेंड पर कौन आगे निकलता है यह देखने लायक होगा.  

Featured Video Of The Day
Airtel-Starlink Deal: क्या स्टारलिंक से भारत में Internet की Speed बढ़ जाएगी? | NDTV India