वीरेंद्र सहवाग ने बाहुबली ट्विस्ट के साथ उड़ाया आदिपुरुष का मजाक, फैन्स बोले - छा गए आप

अब तक आदिपुरुष की काफी ट्रोलिंग हो चुकी है. इतने नेगेटिव कमेंट्स आ चुके हैं कि जनता भी बोर हो गई है लेकिन सहवाग का ट्विस्ट लोगों को खूब पसंद आया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

ओम राउत की आदिपुरुष  रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियों में है. फिल्म मेकर्स को तो इससे काफी उम्मीदें थीं कि खूब तारीफें मिलने वाली हैं लेकिन इससे उलट आज रिलीज के 9 दिन बाद भी फिल्म ट्रोल ही हो रही है. डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, टीवी एक्टर्स और आम जनता के बाद क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग मैदान में उतरे और ऐसा छक्का मारा कि उनके कमेंट के आगे अब तक की सारी ट्रोलिंग फीकी पड़ गई. सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, आदिपुरुष देखकर पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था? सहवाग का ये ट्वीट इस कदर वायरल हुआ कि पूछिए मत. इसे अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और सहवाग के ट्विस्ट की तारीफ किए नहीं थक रहे.

क्या बोले सोशल मीडिया वाले?

जनता को सहवाग का बाहुबली ट्विस्ट काफी पसंद आया. एक यूजर ने लिखा, बात तो सही है वीरू पाजी. एक ने लिखा, वीरू पाजी इधर भी छक्के मार रहे हो...सही किया था कटप्पा ने. एक यूजर ने लिखा, कटप्पा ने भविष्य देख लिया था कि बाहुबली आगे जाकर आदिपुरुष जैसी वाहियात फिल्म करेगा इसलिए उसने मारा था. एक ने लिखा, मुझे लगता है कि कटप्पा को बाहुबली से पहले आदिपुरुष के डायरेक्टर और राइटर को मारना चाहिए था. तब शायद हमारा बाहुबली बच जाता. एक यूजर ने सहवाग के ट्वीट पर ही सवाल कर दिया. उसने लिखा, आपने इसे एक इंस्टा रील से कॉपी किया और ऐसे समझ रहे जैसे खुद कोई बढ़िया जोक मारा है.

Advertisement

तमाम ट्रोलिंग के बीच अगर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 126 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर ली है. रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और अब लग रहा है कि फिल्म करीब 135 से 140 करोड़ की कमाई पर सिमट जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?