गेंदबाजों के होश छुड़ाने वाले कोहली ने पकड़ा माइक, गाया 60 साल पुराना गाना, लोगों को आई टोनी कक्कड़ की याद

इस बार किंग कोहली संगीत की दुनिया में अपना फन आजमाते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने एक पुराने गाने पर सिंगर के सुर से सुर मिलाने की कोशिश की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्रिकेट पिच पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले विराट कोहली ने गाया गाना
नई दिल्ली:

किंग कोहली यानी कि क्रिकेट की टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली जो भी करते हैं उनके फैंस को भा ही जाता है. वो क्रिकेट की पिच पर चौके छक्के जड़ते हैं तब फैंस तालियां बजाते नहीं थकते. वो नई हेयर स्टाइल या नया टैटू बनवाए नजर आते हैं तब भी फैन्स उन पर फिदा हो जाते हैं. इस बार किंग कोहली संगीत की दुनिया में अपना फन आजमाते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने एक पुराने गाने पर सिंगर के सुर से सुर मिलाने की कोशिश की है. इसमें वो कितने कामयाब हुए ये कहा नहीं जा सकता. लेकिन विराट कोहली के फैन्स को उनका ये अंदाज भी खूब रास आया है.

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

जर्सी नंबर 18 नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने विराट कोहली का ये वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में विराट कोहली बैट की जगह माइक थामे नजर आ रहे हैं. साथ ही एक गीत गा रहे हैं. गाना है जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा. उनके सुरों को संभालने के लिए सिंगर भी लगातार गाना गा रही है. कोट, पैंट और टाई पहने दिख रहे विराट कोहली अपने अंदाज में ये क्लासिकल सॉन्ग पूरा गाते हैं.

Advertisement

फैन्स बोले-मिस्टर परफेक्ट

विराट कोहली की आवाज में ये गाना सुनकर फैन्स अलग अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ फैंस ने कहा कि विराट कोहली हर फील्ड में परफेक्ट हैं. क्रिकेट की पिच की तरह वो यहां भी सुरों की बौछार कर रहे हैं. कुछ फैंस ने कहा कि कोहली ने बढ़िया तरीके से गीत गाया. एक फैन ने लिखा कि सिंगिंग के मामले में विराट कोहली टोनी कक्कर से बहुत ज्यादा बेहतर है. एक फैन ने लिखा कि अरिजीत सिंह आज सोच रहे होंगे कि अच्छा हुआ कोहली सिंगिंग की दुनिया में नहीं आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow: सेना का फर्जी कैप्टन बन महिलाओं के साथ लूटना था बदमाश, पुलिस ने किया पर्दाफाश | UP News