शादी के 8 साल बाद विराट कोहली ने दोबारा किया प्यार का इजहार, अनुष्का शर्मा के लिए कही ये बात

विराट कोहली ने अनुष्का के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यारी सी बर्थडे विश लिखी. स्टार क्रिकेटर की पोस्ट खूब वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विराट ने अनुष्का के लिए लिखी स्पेशल पोस्ट
Social Media
नई दिल्ली:

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को जन्मदिन के अवसर पर फैंस के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने खास अंदाज में बधाई दी. उनके पति, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने उन्हें बधाई देते हुए अपना सब कुछ बताया. अनुष्का शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी लाइफ पार्टनर, सेफ प्लेस तुम मेरी सब कुछ हो. तुम हम सबको गाइड करती हो. हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं. जन्मदिन मुबारक हो माई लव.”

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में इटली में शादी की थी. शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. अनुष्का शर्मा ने साल 2021 में बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है. इसके तीन साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दी थी. विराट-अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे का जन्म लंदन में हुआ था, जिसके बाद से खबरें आ रही थी कि दोनों इंडिया छोड़कर विदेश में शिफ्ट हो सकते हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जीरो' में नजर आई थीं. साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था. ‘जीरो' में अनुष्का शर्मा के साथ अभय देओल, आर. माधवन और मोहम्मद जीशान आयूब भी अहम रोल में थे. फिल्म में शर्मा सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित एक वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आई थीं.

अनुष्का की झोली में बायोपिक 'छकड़ा एक्सप्रेस' है. बायोपिक में अभिनेत्री भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही हैं. प्रोसित रॉय के निर्देशन में तैयार स्पोर्ट्स ड्रामा का टीजर जनवरी 2022 में सामने आया था. अनुष्का ने अपने आधिकारिक एक्स पर टीजर शेयर कर लिखा, "यह वास्तव में एक खास फिल्म है क्योंकि यह एक जबरदस्त कहानी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में मनेगी किसकी दिवाली? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon