किशोर कुमार के बंगले में विराट कोहली ने खोला रेस्तरां, दिखाई पहली झलक, इस दिन होगी ओपनिंग

विराट कोहली ने मुंबई में अपना एक रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम उन्होंने 'वन8 कम्यून' रखा है. विराट ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने रेस्टोरेंट की झलक दिखाई है. खास बात ये है कि विराट ने ये रेस्टोरेंट मशहूर गायक किशोर कुमार के बंगले में बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किशोर कुमार के बंगले में विराट कोहली ने खोला अपना नया रेस्तरां
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बैट्समैन विराट कोहली खेल के मैदान के बाहर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर विराट एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. विराट कोहली ने मुंबई में अपना एक रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम उन्होंने 'वन8 कम्यून' रखा है. विराट ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने रेस्टोरेंट की झलक दिखाई है. खास बात ये है कि विराट ने ये रेस्टोरेंट मशहूर गायक किशोर कुमार के बंगले में बनाया है.

विराट ने दर्शकों को कराया रेस्तरां का वर्चुअल टूर

मुंबई में मौजूद गायक किशोर कुमार के पुराने बंगले में विराट ने अपना रेस्तरां खोला है, इस बंगले को गौरी कुंज के नाम से जाना जाता हैं, जहां अब विराट का रेस्तरां 'वन8 कम्यून'  बन गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने इस बंगले को पांच साल के लिए लीज पर लिया है. विराट ने इस रेस्तरां की झलक एक वीडियो के जरिए दिखाई है. इस वीडियो में विराट के साथ टीवी के मशहूर एंकर मनीष पॉल भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में विराट का ये रेस्तरां बेहद भव्य और खूबसूरत नजर आ रहा है.

Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking