विराट कोहली की पाकिस्तानियों के खिलाफ बल्लेबाजी का क्या है रजनीकांत कनेक्शन, ये वीडियो देख समझ जाएंगे आप

देशभर से फैन्स और तमाम सेलेब्स ने तो बधाइयां दी हीं साथ ही साथ फिल्मफेयर ने भी कोहली की तारीफ में एक वीडियो शेयर किया. फिल्मफेयर ने रजनीकांत की फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए उन्हें उनके एक्शन सीन को विराट की पारी से कम्पेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विराट कोहली बने रजनीकांत !
नई दिल्ली:

23 फरवरी को भारत वर्सेज पाकिस्तान का हाई ऑक्टेन मैच हुआ. इसमें दर्शको की एनर्जी और खिलाड़ियों की मेहनत दोनों ही एक अलग ही हाई लेवल पर थीं. पूरे देश की नजरें इस मैच पर टिकी थीं और सारी उम्मीदें पूरी कीं किंग कोहली ने. रोहित शर्मा के आउट होने पर मैदान में उतरे विराट कोहली ने आखिर पर जिम्मेदारी संभाली और अपनी शानदार पारी के साथ फैन्स को खुश कर दिया. अब कोहली ने तोहफा ने दिया तो सोशल मीडिया यूजर्स और फैन्स उनकी तारीफ करने में पीछे कैसे रह सकते.

देशभर से फैन्स और तमाम सेलेब्स ने तो बधाइयां दी हीं साथ ही साथ फिल्मफेयर ने भी कोहली की तारीफ में एक वीडियो शेयर किया. फिल्मफेयर ने रजनीकांत की फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए उन्हें उनके एक्शन सीन को विराट की पारी से कम्पेयर किया. शेयर किए गए सीन में आप देखेंगे कि करीब 10-11 गुंडे अपने हाथों में तलवार लिए रजनीकांत पर हमला करते हैं लेकिन थलाइवा अपने एक हथियार से सभी को पस्त कर देते हैं. एक के बाद एक धाएं धाएं रजनीकांत के वार को विराट कोहली के छक्कों और चौकों से कम्पेयर किया.

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल कल का मैच ही ऐसा था कि इससे जुड़े हर मीम और वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शायद ही कल कोई ऐसा हो जिसने मैच के स्कोर पर नजर ना रखी हो. Ind Pak मैच के हीरो की बात करें तो इनमें हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, विराट कोहली रहे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Raid 2 Film पर Ritesh Deshmukh और Rajkumar Gupta से खास बातचीत। Ajay Devgn | Spotlight