जब 'ससुराल गेंदा फूल' पर सासू मां ने लगाए जमकर ठुमके, बहुरानी भी देख रह गई हैरान

साल 2009 में आई फिल्म दिल्ली 6 का गाना ससुराल गेंदा फूल आज भी शादियों का नंबर वन ट्रैक है. इ स पर हाल ही में आंटी गैंग डांस करती नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सासू मां का रॉकिंग डांस देखा ?
Social Media
नई दिल्ली:

शादी-ब्याह का माहौल हो और नाच गाना ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है और संगीत के फंक्शन में मम्मी पापा से लेकर दादी-नानी, दूल्हा-दुल्हन उनके भाई-बहन समेत सभी लोग डांस करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सासू मां अपनी बहुरानी के सामने ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं और उनके मूव्स देखकर बहू भी शॉक्ड रह गईं. आंटी जी के डांस मूव्स को देख सोशल मीडिया पर भी तहलका मच गया तो चलिए आपको भी दिखाते हैं आंटी जी का यह ससुराल गेंदा फूल डांस.


दिल्ली 6 के गाने पर आंटियों ने लगाया डांस का तड़का
इंस्टाग्राम पर wedmebts नाम से बने पेज पर एक वेडिंग वीडियो शेयर किया गया है. संगीत फंक्शन के इस वीडियो में खूब सारी महिलाएं स्टेज पर डांस कर रही हैं और साल 2009 में आई फिल्म दिल्ली 6 के गाने ससुराल गेंदा फूल पर परफॉर्म कर रही हैं. कुछ महिलाएं आंखों में सनग्लासेस लगाए स्टाइलिश मूव्स कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ बैठे लोग भी उन्हें देखकर हैरान हैं. इस वीडियो में शरारा सूट पहनी एक आंटी की आंखों में काला चश्मा और बालों में जूड़ा बनाए एकदम स्टाइलिश पोज करती हुई नजर आ रही हैं और ताल से ताल मिलाते हुई शानदार परफॉर्मेंस दे रही हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आंटी का डांस
सोशल मीडिया पर आंटी का ससुराल गेंदा फूल गाने पर डांस करता हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 8 लाख 62 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि आंटी हम सब की इंस्पिरेशन हैं. एक ने लिखा कि संतूर वाली मां को स्पॉट कर लिया गया है. तो वहीं एक यूजर ने लिखा अगर ऐसी सासू मां हो तो शादी करने के लिए मैं भी एक पैर पर तैयार हूं. वाकई जिस तरह से ये महिलाएं गाने पर डांस कर रही हैं उसे देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा.

Featured Video Of The Day
Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात की नई कैबिनेट में 26 मंत्रियों ने शपथ ली | Syed Suhail