Viral video: सास ने बहू का किया ऐसा स्वागत, वीडियो देखकर फैंस बोले – ‘सास हो तो ऐसी’

सास अगर बहू के लिए बड़ा दिल रखे तो ऐसी सास एक मिसाल होती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सास अपनी बहू का बहुत प्यार से स्वागत करती दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है कि बहू पहले दिन ससुराल में रस्मों रिवाज के साथ घर में प्रवेश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सास ने बहू का किया स्वागत
नई दिल्ली:

किसी भी लड़की के जीवन में शादी का मौका बेहद खास होता है. लड़कियां ससुराल जाने को लेकर डरी होती हैं. ना जाने उनके साथ क्या व्यवहार किया जाए. आम तौर पर भारतीय समाज में सास अपनी अकड़ के लिए जानी जाती हैं और ससुराल में बहू को हर तरह से परेशान करती हैं तो कई सास ऐसी भी देखी जाती हैं जो बहू को प्यार और मान सम्मान देती हैं औऱ बेटी की तरह घर में नई बहू का स्वागत करती हैं.

सास अगर बहू के लिए बड़ा दिल रखे तो ऐसी सास एक मिसाल होती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सास अपनी बहू का बहुत प्यार से स्वागत करती दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है कि बहू पहले दिन ससुराल में रस्मों रिवाज के साथ घर में प्रवेश कर रही है. बहू घुंघट में है. बहू को पैर रखने के लिए सास डलिया खूद आगे बढ़ा रही है. सास के चेहरे पर बहू के आने से साफ साफ खुशी देखा जा सकता है.

Advertisement

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस सास की तारीफ कर रहा है. यूजर्स ने इस पर काफी सारे कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, सास के जज्बे को सलाम. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, कहां मिलती हैं ऐसी सास. एक अन्य यूजर ने लिखा है, सास हो तो ऐसी. वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो पर दिल के इमोजी शेयर किए हैं.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ayodhya Terror Attack News: अयोध्या में आतंकी हमले की साजिश पर यूपी के कई शहरों में ATS की छापेमारी