अपने टाइम के सबसे गुड लुकिंग एक्टर विनोद मेहरा के बेटे हैं टॉल, डार्क और हैंडसम, PHOTO देख फैन्स बोले- अगला सुपरस्टार !

विनोद मेहरा का नाम अपने टाइम के सबसे गुड लुकिंग एक्टर्स में शामिल था. बता दें, उनके बेटे रोहन भी बिलकुल अपने पिता पर गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हैंडसम हैं विनोद मेहरा के बेटे रोहन
नई दिल्ली:

विनोद मेहरा बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर थे, जो रेखा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे. एक्टर ने बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. सिर्फ 45 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण विनोद मेहरा का निधन हो गया. विनोद मेहरा के दो बच्चे हैं- बेटी सोनिया और बेटे रोहन. उनकी मौत के समय उनकी बेटी सोनिया छोटी थीं और बेटा रोहन अभी जन्में भी नहीं थे. दोनों बच्चों को अपने पापा की तरह ही फिल्मों में इंटरेस्ट था और उन्होंने भी फिल्मों में करियर बनाना चाहा. बेटी सोनिया कुछ फिल्मों के बाद नहीं दिखी तो वहीं बेटा रोहन ZEE5 के 420 IPC वेब सीरीज में नजर आए थे. 

रोहन अपने पापा की तरह ही गुड लुकिंग हैं. अपने पिता दिवंगत विनोद मेहरा के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया था कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है. रोहन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं.उन्होंने कहा था, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपने पिता का बेटा होने पर वास्तव में गर्व है. मैंने दूसरों से जो सुना है, वह वास्तव में एक महान व्यक्ति थे. उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की और शायद उन्हें वह श्रेय नहीं मिला जिसके वे हकदार थे. वह एक अविश्वसनीय रूप से मेहनती व्यक्ति थे, और मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुना है".

उन्होंने आगे कहा था, "हालांकि मैं अपनी मेहनत से करियर बना रहा हूं. मुझ पर कोई उंगली नहीं उठा रहा था कि तुम विनोद मेहरा के बेटे हो". रोहन मेहरा ने साल 2017 में फिल्म 'बाजार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में रोहन के साथ सैफ अली खान, चित्रांगदा सिंह और राधिका आप्टे भी लीड रोल में थीं. 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने Voter Adhikar Yatra से कितने वोट जोड़े? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail