छावा और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव के लिए विनीत कुमार सिंह ने फैंस का जताया शुक्रिया, कही ये बात

2025 अभिनेता विनीत कुमार सिंह के लिए बेहद खास रहा है. वह अक्सर अपने प्रोजेक्ट्स में वाइल्डकार्ड साबित हुए हैं, हर बार बेहतरीन समीक्षाएं बटोरते हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छावा और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव के लिए विनीत कुमार सिंह ने फैंस का जताया शुक्रिया
नई दिल्ली:

2025 अभिनेता विनीत कुमार सिंह के लिए बेहद खास रहा है. वह अक्सर अपने प्रोजेक्ट्स में वाइल्डकार्ड साबित हुए हैं, हर बार बेहतरीन समीक्षाएं बटोरते हुए. आखिरकार, उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला जब उन्होंने लक्ष्मण उतेकर की 'छावा' और रीमा कागती की 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' में लगातार दो हिट फिल्में दीं. इन दोनों फिल्मों में उनके किरदार कहानी का एक अहम हिस्सा थे, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा. 'छावा' में विनीत ने कवि कलश का किरदार निभाया—एक कवि, निडर योद्धा और छत्रपति संभाजी महाराज के सबसे करीबी मित्रों में से एक. 

वहीं, 'सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव' में उन्होंने फरोग़ नाम के एक संघर्षरत लेखक की भूमिका निभाई. अभिनय के मामले में विनीत ने कभी आलोचकों या दर्शकों को शिकायत का मौका नहीं दिया, और इन दोनों किरदारों के लिए उन्हें जबरदस्त प्रशंसा मिली. हाल ही में, अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री में उनकी उपलब्धियों के लिए एक प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया. और उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, 

"मैं उन सभी का दिल से आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया. यह पुरस्कार सिर्फ मेरी मेहनत का सम्मान नहीं है, बल्कि यह टीमवर्क और कम्युनिटी की ताकत का भी प्रमाण है. आपके संदेश हमेशा मेरे दिल को छू जाते हैं, जब आप कहते हैं कि मेरी सफलता आपको अपनी लगती है. और मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह पुरस्कार मेरे लिए इतना खास इसलिए है—क्योंकि यह आप सभी का है! आपकी दुआएं, प्रोत्साहन और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं. मैं इस उपलब्धि को आप सभी के साथ साझा करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं! मेरी यात्रा में मेरे परिवार, दोस्तों, मेंटर्स और सहयोगियों का साथ हमेशा एक मजबूत आधार रहा है—आप सभी का धन्यवाद! यह तो बस शुरुआत है, आगे और भी कई उपलब्धियां हमारा इंतज़ार कर रही हैं!"

'छावा' और 'सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव' के लिए तारीफें बटोरते हुए, अभिनेता इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'जाट' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो 2025 में रिलीज़ होने वाली है. साथ ही, खबरें हैं कि वह अनुराग कश्यप के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसकी घोषणा अभी बाकी है. ऐसा लग रहा है कि 2025 पर विनीत का राज रहेगा, और वह हमें एक के बाद एक शानदार परफॉर्मेंस देते रहेंगे!

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 12: Pakistan Train Hijack | Haryana Nikay Chunav Result | Holi Vs Juma Namaz