Jaat: 'जाट' में आया रणदीप हुड्डा से भी खतरनाक विलेन, 'सोमुलु' को देख भूल जाएंगे गदर का असरफ अली

Jaat: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जाट' से एक नई खबर ने सुर्खियां बटोर ली हैं. इस फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार सिंह का नया लुक सामने आया है, जिसमें वह 'सोमुलु' नाम के एक क्रूर किरदार में नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaat: विनीत कुमार सिंह का फिल्म 'जाट' से नया लुक हुआ वायर
नई दिल्ली:

Jaat: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जाट' से एक नई खबर ने सुर्खियां बटोर ली हैं. इस फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार सिंह का नया लुक सामने आया है, जिसमें वह 'सोमुलु' नाम के एक क्रूर किरदार में नजर आ रहे हैं. यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस के बीच उत्साह की लहर पैदा कर रहा है. फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल 2025 को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है, और विनीत का यह किरदार पहले से ही चर्चा का विषय बन गया है.  

विनीत कुमार सिंह, जिन्हें 'मुक्काबाज' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है, इस बार एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगे. फिल्म 'जाट' के नए पोस्टर में विनीत का लुक बेहद दमदार और खतरनाक लग रहा है. पोस्टर में उन्हें गहरे रंग के कपड़ों में देखा जा सकता है, जिसमें उनकी आंखों में एक क्रूरता झलक रही है. 'सोमुलु' के किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म में एक अहम और नकारात्मक भूमिका होगी, जो कहानी में ट्विस्ट लाने का काम करेगी. विनीत के इस लुक को देखकर फैंस उनकी एक्टिंग की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ फैंस का मानना है कि विनीत कुमार सिंह 'सोमुलु' के किरदार में सनी देओल और रणदीप हुड्डा दोनों पर भारी पड़ सकते हैं. 

Advertisement

फिल्म 'जाट' को गोपीचंद मालिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा और जगपति बाबू जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह फिल्म एक हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर होने का वादा करती है, जिसमें सनी देओल और विनीत कुमार सिंह जैसे सितारों का आमना-सामना दर्शकों के लिए खास होगा. फिल्म का निर्माण माइथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री कर रहे हैं, और इसका म्यूजिक थमन एस ने तैयार किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Meerut Murder Case | Chhattisgarh Naxal Encounter | Nitish Kumar | Farmers Protest