राम चरण और कियारा आडवाणी को साथ देखने का इंतजार हुआ खत्म, जानिए कब और कहां हिंदी में देख सकते हैं विनय वेधा रामा

फिल्म में राम चरण तेजा धुआंधार एक्शन और स्वैग है तो कियारा आडवाणी का स्वैग भी है. दोनों की ब्लॉकबस्टर फिल्म बहुत जल्द ऑफिशयल हिंदी डब वर्जन में देखने को मिलेगी. जिसका हिंदी बेल्ट के दर्शक भी भरपूर मजा ले सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राम बन कर टूटेगा राम का कहर, देखें कहां विनय वेधा रामा
नई दिल्ली:

आरआरआर के बाद राम चरण के एक्शन अवतार का बवंडर एक बार फिर हिंदी दर्शकों को रोमांचित करने वाला है. इस बार उनका साथ देते नजर आएंगी बॉलीवुड दीवा कियारा आडवाणी. फिल्म में राम चरण तेजा धुआंधार एक्शन और स्वैग है तो कियारा आडवाणी का शानदार स्वैग है. दोनों की ब्लॉकबस्टर फिल्म बहुत जल्द ऑफिशियल हिंदी डब वर्जन में देखने को मिलेगी. जिसका हिंदी बेल्ट के दर्शक भी भरपूर मजा ले सकते हैं. आपको बताते हैं आप कब और कहां राम चरण की ये फिल्म देख सकते हैं.  

राम चरण की पावर पैक एक्शन मूवी है विनय वेधा राम, जिसमें राम चरण तेजा, राम की ही भूमिका में है. ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ नजर आई थीं कियारा आडवाणी. विवेक ओबेरॉय भी दमदार रोल के साथ फिल्म में मौजूद हैं. ये फिल्म अब ऑफिशियल हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज के लिए तैयार है. राम चरण तेजा और कियारा आडवाणी के फैन्स इसे गोल्डमाइंस पर 3 जून 2023 को रात आठ बजे से देख पाएंगे. फिल्म की स्टोरी एक परिवार के इर्द गिर्द घूमती है. जिस पर विलेन की बुरी नजर पड़ती है. तो, हीरो उस पर कयामत बन कर टूटता है.

गोल्डमाइंस ने जब से इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी ये जानकारी शेयर की है फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ फैन्स ने दूसरी फिल्म्स के नाम भी हिंदी में रिलीज करने के लिए शेयर किए हैं. हालांकि आईएमडीबी पर फिल्म को 10 में से 3 ही रेटिंग मिली है. साथ ही आईएमडीबी पर रिव्यू में भी फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म को बहुत से यूजर्स ने रूटिन स्टोरी बताया है. कुछ यूजर्स की राय है कि फिल्म की स्टोरी नॉर्मल है लेकिन राम चरण तेजा ने गजब का काम किया है.

सारा अली अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके पर : "हम एक देश हैं, हम सभी में एक जैसी भावनाएं हैं"

Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain: Mumbai में देर रात से लगातार बारिश, देखें कहां-कहां है IMD का Red Alert | Weather