धर्मेंद्र जैसी जिंदगी जी रहे विलेन रंजीत,देसी चटनी का ले रहे हैं स्वाद

रंजीत आजकल फिल्मों में कम ही दिखते हैं लेकिन वो मस्तमौला जिंदगी जी रहे हैं. वो घर पर ही देसी चटनी का स्वाद चख रहे हैं और फैंस के साथ भी वीडियो शेयर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र जैसी जिंदगी जी रहे विलेन रंजीत,देसी चटनी का ले रहे हैं स्वाद
नई दिल्ली:

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की शानदार और रिलेक्सिंग लाइफ को देखकर उनके फैंस काफी खुश हो जाते हैं. 89 साल की उम्र में बॉलीवुड का ये शानदार एक्टर अपने फॉर्म हाउस पर शानदार और खुशमिजाज जिंदगी जी रहा है. देसी खाना और जमकर आराम करना, यही धर्मेंद्र की लाइफ है. कुछ ऐसी ही लाइफ अस्सी के दशक के दमदार विलेन रंजीत भी जी रहे हैं. एक्टर रंजीत अब फिल्मों में भले ही कम दिखते है लेकिन वो अभी भी फिट और चुस्त दिखते हैं. रंजीत आजकल अपने घर पर तरह तरह के जायके बनाकर खाते और खिलाते हैं. हाल ही में रंजीत ने अपने घर पर ही देसी चटनी बनवाई और इसका स्वाद लिया. लोगों को रंजीत का ये खुशनुमा अंदाज पसंद आ रहा है.

रंजीत ने घर में बनवाई देसी चटनी
रंजीत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस देसी चटनी के लिए तैयारी करते हुए वीडियो अपने फैंस के साथ साझा किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रंजीत अपने घर की छत पर ही नींबू के पौधे से नींबू तोड़ रहे हैं.  उनके पास पहले से ही स्टार फ्रूट यानी कमरख रखा है जिसकी चटनी बनाने की तैयारी हो रही है. नींबू तोड़ने के दौरान रंजीत के हाथ में कांटा भी लग जाता है और वो कहते हैं कि नींबू के साथ कांटा भी लग जाता है. इसके बाद वो स्टार फ्रूट और नींबू लाकर अपने घर के शैफ को देते दिख रहे हैं. वीडियो में रंजीत अपने वीडियो में कहते हैं कि इस चटनी के साथ क्या खा सकते हैं. इस पर शैफ कहता है कि इसे रोटी के साथ बड़े आराम से खाया जाता है. इस पर रंजीत कहते हैं कि आज लंच में यही बना दो.

Advertisement

वीडियो पर रंजीत को मिस कर रहे हैं फैंस
वीडियो के कैप्शन में रंजीत ने फैंस को बताया है कि चटनी अच्छी लगी तो आपके साथ रेसिपी जरूर शेयर करूंगा. चटनी रंजीत को कैसी लगी ये तो वो ही बताएंगे लेकिन उनकी खुशमिजाजी का ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Digital Arrest: देश के 8 बैंकों को गया नोटिस, पूरा केस समझिए | Digital Fraud | Scam | Online Scam