एक्टिंग से रिटायरमेंट को लेकर विक्रांत मैसी ने दिया पहली बार रिएक्शन, अब बोले- गलत तरीके से समझा गया

Vikrant Massey Acting Retirement: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर किए गए पोस्ट पर अब सफाई दी है. उन्होंने क्लियर कर दिया है कि वो रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से नहीं लिया है रिटायरमेंट
नई दिल्ली:

Vikrant Massey Acting Retirement: क्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर छाए हुए थे. फिल्म की सक्सेस के बीच विक्रांत ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद लोगों को लगने लगा था कि उन्होंने एक्टिंग से रिटायरमेंट ले लिया है

Vikrant Massey Acting Retirement: विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर छाए हुए थे. फिल्म की सक्सेस के बीच विक्रांत ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद लोगों को लगने लगा था कि उन्होंने एक्टिंग से रिटायरमेंट ले लिया है. विक्रांत के पोस्ट के बाद से पूरी इंडस्ट्री और फैंस के बीच हलचल मच गई थी. अब विक्रांत ने एक स्टेटमेंट शेयर करके इस मसले को क्लियर कर दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वो एक्टिंग से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं.

विक्रांत ने जारी किया स्टेटमेंट
विक्रांत ने कहा- एक्टिंग ही वो सब है जो मैं कर सकता हूं. और इसने मुझे वह सब कुछ दिया है जो मेरे पास है. मेरे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है. मैं बस कुछ समय के लिए छुट्टी लेना चाहता हूं, और अपने काम को बेहतर बनाना चाहता हूं. मैं इस समय एकरसता महसूस कर रहा हूं. मेरी पोस्ट का गलत अर्थ लगाया गया है कि मैं एक्टिंग छोड़ रहा हूं या इससे संन्यास ले रहा हूं. मैं अपने परिवार और स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कुछ समय के लिए छुट्टी लेना चाहता हूं. जब सही समय आएगा तो मैं वापस आ जाऊंगा. विक्रांत ने अपने इस स्टेटमेंट के बाद से सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.

विक्रांत ने शेयर किया था ये पोस्ट
बता दें विक्रांत ने सोशल मीडिया पर लिखा था- हैलो, मैं आप सभी को आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि यह समय है कि मैं घर वापस जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के रूप में. और एक एक्टर के रूप में भी. तो, 2025 में, हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे. जब तक समय सही न लगे. आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से धन्यवाद. हर चीज के लिए. और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए. हमेशा के लिए आभारी रहूंगा.

Featured Video Of The Day
BPSC Student Protest: परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज Supreme Court में सुनवाई