'विक्रम वेधा' के टीजर के दिन ही आई बड़ी खबर, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे राइट

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' का टीजर रिलीज हो गया है. इसके साथ ही खबर आ गई है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Vikram Vedha on OTT: जानें किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 2017 की सुपरहिट तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' का रीमेक है और इसे ओरिजिनल फिल्म डायरेक्ट करने वाली डायरेक्टर जोड़ी गायत्री-पुष्कर ने ही डायरेक्ट किया है. सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म का ट्रेलर वायरल हो रहा है. लेकिन इस बीच फिल्म के ओटीटी राइट्स को लेकर भी खबर आ गई है. यह काफी दिलचस्प है कि ट्रेलर रिलीज के दिन ही इसकी डिजिटल राइट्स को लेकर खबर सामने आ गई है. 

ट्विटर एकाउंट लेट्सओटीटी ग्लोबल के मुताबिक ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा के डिजिटल राइट्स वूट सिलेक्ट ने खरीदे हैं. यही नहीं, मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि यह फिल्म काफी मोटी कीमत में ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेचे गए हैं. इस तरह फिल्म ने ओटीटी राइट्स रिलीज से पहले ही बेचकर एक बड़ा कदम उठा लिया है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Baramulla से Bhuj तक 26 स्थानों पर Drone Attack | Operation Sindoor