Vikram Vedha Box Office Collection Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बजा डंका, तीसरे दिन की अंधाधुंध कमाई

Vikram Vedha Box Office Collection Day 3: रिलीज के तीसरे दिन भी ऋतिक-सैफ की फिल्म विक्रम वेधा ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में बढ़त को बरकरार रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Vikram Vedha Box Office Collection Day 3: जानें फिल्म ने कितनी की कमाई
नई दिल्ली:

Vikram Vedha Box Office Collection Day 3: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा जब बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो हुई, तो फिल्म को देखने के लिए बड़ी तादाद में दर्शक टूट पड़े थे और इसकी वजह से पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर विक्रम वेधा ने धमाल मचा कर रख दिया था. रविवार को विक्रम वेधा की रिलीज का तीसरा दिन था और तीसरे दिन भी विक्रम वेधा ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धुआंधार कमाई को जारी रखा. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का जादू दर्शकों पर कुछ इस तरह चला कि तीसरे दिन भी फिल्म कमाई के मामले में अपनी बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब नजर आई.

ऋतिक और सैफ की फिल्म विक्रम वेधा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए तीसरे दिन लगभग 15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. दूसरे दिन भी फिल्म जबरदस्त कमाई करने में कामयाब रही थी और बीते शनिवार को रिलीज के दूसरे दिन विक्रम वेधा का कलेक्शन लगभग 13 करोड़ का रहा था. वैसे, रविवार को दूसरे दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी देखने के लिए मिली.

विक्रम वेधा एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसके तमिल वर्जन को साल 2017 में रिलीज किया गया था. पुष्कर-गायत्री के निर्देशन में बनी फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी वर्जन को की टक्कर इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर पोन्नियिन सेल्वन से हो रही है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन एक गैंगस्टर वेधा की भूमिका में हैं, जबकि सैफ अली खान विक्रम नामक एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:Pakeezah के गाने में कौन थी वो Actress जो बनी Meena Kumari?

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Detained: EC के खिलाफ विपक्ष के मोर्चे पर Kiren Rijiju का पलटवार | India Bloc Protest