ऋतिक रोशन ने अपने करियर में आखिर क्यों की 'कभी खुशी कभी गम' और 'धूम-2' जैसी फिल्में, एक्टर ने अब बताई ये खास वजह

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की इन दिनों अपनी फिल्म विक्रम वेधा को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सैफ अली खान मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. सैफ अली खान और ऋतिक रोशन पहले बार एक साथ काम कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ऋतिक रोशन ने अपने करियर में आखिर क्यों की 'कभी खुशी कभी गम' और 'धूम-2' जैसी फिल्में
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की इन दिनों अपनी फिल्म विक्रम वेधा को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सैफ अली खान मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. सैफ अली खान और ऋतिक रोशन पहले बार एक साथ काम कर रहे हैं. वहीं ऋतिक का मानना है कि उन्हें ज्यादा स्टार वाली फिल्मों में काम करने में सबसे ज्यादा मजा आता है. फिल्म विक्रम वेधा से पहले 'मिशन कश्मीर', 'कभी खुशी कभी गम', 'धूम-2', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' और 'वॉर' जैसी कई कलाकारों वाली फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.

48 वर्षीय अभिनेता ने हाल ही में अपने नए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे कई कलाकारों वाली फिल्में करना पसंद है. जितना ज्यादा, उतना बेहतर. जैसा कि मैंने 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' और 'वॉर' में किया. और अब मैं सैफ के साथ काम कर रहा हूं. इससे आप बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं, क्योंकि आपको शानदार अभिनय देखने को मिलता है. 'जब भी मैंने दो अभिनेताओं वाली या कई कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्में की हैं, मेरा अनुभव कहीं बेहतर और मजेदार रहा है.'

फिल्म 'विक्रम वेधा' इसी शीर्षक से बनी सुपरहिट तमिल फिल्म की हिंदी संस्करण है। इसमें ऋतिक खूंखार गैंगस्टर वेधा का किरदार निभाते नजर आएंगे. 2017 में प्रदर्शित मूल फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता विजय सेतुपति ने वेधा की भूमिका अदा की थी. भारतीय लोककथा 'विक्रम-बेताल' से प्रेरित इस एक्शन फिल्म की कहानी एक सख्त पुलिस अधिकारी विक्रम (सैफ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कुख्यात गैंगस्टर वेधा को गिरफ्तार करने के मिशन पर मिशन पर निकलता है. हालांकि, वेधा की गिरफ्तारी के बाद सही और गलत को लेकर उसकी अवधारणा में बदलाव आने लगता है.

मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' में दिखाई गई है 1000 साल पुराने चोल साम्राज्य की भव्यता

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: थके हारे तो दोनों हैं लेकिन Volodymyr Zelenskyy के तेवर नरम पड़े | NDTV Duniya