'जवान' में शाहरुख खान से टकराने के लिए 'विक्रम वेधा' के इस एक्टर को मिल रहे हैं इतने करोड़, हैरान रह जाएंगे

फिल्म जवान में उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस बीच फिल्म विजय सेतुपति की फीस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'जवान' में शाहरुख खान से टकराएं विजय सेतुपति
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान बेहद अलग और खास अंदाज में नजर आने वाले हैं. फिल्म जवान में उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस बीच फिल्म विजय सेतुपति की फीस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. खबर है कि शाहरुख खान की इस फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने मोटी फीस ली है.

विजय सेतुपति साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. वह कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं. अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार विजय सेतुपति ने फिल्म जवान में काम करने के लिए 21 करोड़ रुपये की फीस ली है. वेबसाइट को करीबी सूत्रों ने कहा है कि यह अब तक एक फीचर फिल्म के लिए सेतुपति की ओर से ली गई सबसे ज्यादा फीस है और फीस में बढ़ोतरी विक्रम में उनकी परफॉर्मेंस के बाद मिली जबरदस्त तारीफ के बाद हुई है. कुछ समय से वह जवान के लिए बातचीत कर रहे थे, लेकिन विक्रम की शानदार सफलता के बाद फीस की कागजी कार्रवाई हुई.

सूत्रों ने आगे बताया है कि विजय सेतुपति ने जवान के लिए अपनी फीस 15 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 21 करोड़ रुपये कर दी है. उन्हें इसका हिस्सा बनने के लिए दो फिल्में छोड़नी पड़ी, लेकिन विजय सेतुपति का किरदार इतना शानदार है कि उन्होंने अन्य प्रोजेक्ट्स को छोड़ने का मन नहीं बनाया. जवान के निर्देशक एटली ने एक ऐसी भूमिका पर बनाई है जिसे लेकर विजय बहुत उत्साहित हैं.' आपको बता दें कि फिल्म जवान अगले साल 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने चोटिल होने के बावजूद व्हीलचेयर पर कार्यक्रम में की शिरकत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral