10 साल से हो रही है इस स्पाई थ्रिलर की शूटिंग, नवंबर में टाइगर और पठान दोनों को टक्कर देने आ गया साउथ का 'जॉन’

साउथ की फिल्मों की तरह शानदार एक्शन, ट्विस्ट और मिस्ट्री से भरपूर अब ये फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है. जिसके बाद माना जा रहा है कि पर्दे पर टाइगर और पठान को भी टक्कर मिलने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दस साल बाद पर्दे पर ध्रुव नटचतिरम, टाइगर और पठान को देगी कड़ी टक्कर
नई दिल्ली:

एक फिल्म जिसका फैंस बड़ी शिद्दत से इंतजार कर रहे हों. और, उसकी रिलीज डेट अचानक अनाउंस हो जाए तो सोचिए क्या होगा. एक ऐसी ही फिल्म है जिसका अनाउंसमेंट तो दस साल पहले हुआ लेकिन उसे बनने में पूरा एक दशक बीत गया, अब वो फिल्म पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है. इस साउथ इंडियन मूवी के लिए फैंस में जबरदस्त दीवानगी है. साउथ की फिल्मों की तरह शानदार एक्शन, ट्विस्ट और  मिस्ट्री से भरपूर अब ये फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है, जिसके बाद माना जा रहा है कि पर्दे पर टाइगर और पठान को भी टक्कर मिलने वाली है.

दस साल बाद पर्दे पर जॉन

ये फिल्म है ध्रुव नटचतिरम: चैप्टर वन- युद्ध कांडम, जिसकी जानकारी तकरीबन दस साल पहले दे दी गई थी. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने  ट्विटर पर इसका पोस्टर  शेयर किया है. और जानकारी दी है कि फिल्म ध्रुव नटचतिरम नवंबर 24, 2023 को रिलीज होगी, जो कि प्रोजेक्ट की जानकारी  के पूरे दस साल बाद की तारीख है. फिल्म के फर्स्ट लुक में हीरो अपने पूरे स्वेग के साथ दिख रहा है. हाथ में गन है, आंखों पर शानदार स्पेक्ट्स हैं और पीछे फाइटर प्लेन नजर आ रहा है. पोस्टर पर ये भी लिखा है कि जॉन विल सी यू दिस नवंबर 24 यानी कि जॉन इस 24 नवंबर को आपसे मिलने आ रहा है.

Advertisement

टाइगर और पठान को मिलेगी जबरदस्त टक्कर

माना जा रहा है कि ये फिल्म भी एक स्पाई थ्रिलर ही होगी, जिसमें हीरो एक बेहतरीन स्पाई के रोल में होंगे. चूंकि मूवी साउथ की है और मच अवेटेड भी इसलिए इसके क्रेज का भी अंदाजा लगाया जा सकता है, जिसके बाद फिल्मी हलकों में ये खबर है कि दस साल की तैयारी के बाद पर्दे पर आ रही ये स्पाई थ्रिलर बॉलीवुड स्पाई टाइगर और पठान दोनों को जबरदस्त टक्कर देगा. अब इस दावे में कितना दम है ये 24 नवंबर के बाद तय हो ही जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत