फिल्म मेकर विक्रम भट्ट ने कहा, सुष्मिता ऐसी इंसान नहीं हैं जो किसी के प्यार में बैंक बैलेंस देख कर पड़ेंगी

एक समय फिल्म मेकर विक्रम भट्ट सुष्मिता सेन के काफी करीब थे. उन्होंने सुश को लेकर अपने अनुभवों के बारे में शेयर किया है. फिल्म निर्माता ने कहा है कि सुष्मिता आखिरी व्यक्ति हैं जो किसी के प्यार में पड़ने का फैसला करने से पहले बैंक बैलेंस की जांच करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फिल्म मेकर विक्रम भट्ट ने सुश के साथ अपने अनुभव शेयर किए
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) काफी स्ट्रगल कर के आगे बढ़ी हैं. एक सामान्य परिवार की लड़की होने से लेकर मिस यूनिवर्स बनने तक की उनकी जर्नी किसी भी छोटे शहर की लड़की के लिए प्रेरणा देने वाली है. हालांकि इन दिनों वह सोशल मीडिया पर बिजनेसमैन ललित मोदी के साथ डेटिंग को लेकर ट्रोल हो रही हैं. लोग उन्हें गोल्ड डिगर कह रहे हैं. सुश के कई बॉयफ्रेंड रहे और वह अपने रिश्तों को लेकर हमेशा ओपन रही हैं. अब तक रहे उनके सभी बॉयफ्रेंड स्ट्रगलर ही थे. सुष्मिता को शायद ही इस उम्र में फर्क पड़ता हो, वह लगभग 47 साल की हैं और दो बच्चों की मां हैं. आइडियली यह शादी की उम्र नहीं है और सुष्मिता काफी मैच्योर हैं वह जो भी फैसला लेंगी अपने परिवार और बेटियों को ध्यान में रख कर लेंगी.

एक समय फिल्म मेकर विक्रम भट्ट उनके काफी करीब थे. उन्होंने सुश को लेकर अपने अनुभवों के बारे में शेयर किया है. फिल्म निर्माता ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा है कि सुष्मिता आखिरी व्यक्ति हैं जो किसी के प्यार में पड़ने का फैसला करने से पहले बैंक बैलेंस की जांच करती हैं. मैं तब कुछ भी नहीं था, मैं गुलाम को डायरेक्ट कर रहा था, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे. मैं यह कभी नहीं भूलूंगा, तब सुष्मिता ही वह शख्स थीं, जो मुझे सबसे पहले यूएस ले गईं और उन्होंने सारा खर्च किया. मेरे पास पैसे नहीं थे. जब हम लॉस एंजिलिस पहुंचे और वहां एक लिमोजिन थी, तो मैं हैरान रह गया. उसने कहा कि वह अमेरिका में मेरी एंट्री को बेहद खास बनाना चाहती है.

Advertisement

विक्रम भट्ट ने आगे कहा कि सुष्मिता सेन अपने समय में बॉलीवुड पर राज कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने ये नहीं चुना, क्योंकि उनके अपने सिद्धांत हैं, जिन्हें टॉप पर पहुंचने के लिए त्याग करने को तैयार नहीं थीं. किसी ने मुझे उसके 11 बॉयफ्रेंड के नाम के साथ फॉरवर्ड किया और उसमें मेरा नाम था. मेरा मतलब है कि यदि आप 40 उम्र के पार हैं और विवाहित नहीं हैं, तो संभावना है कि आपके पास इतने सारे रिश्ते होंगे. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन ने लंबे समय बाद वापसी की है और  को आखिरी बार उन्हें डिज्नी प्लस हॉटस्टार श्रृंखला आर्य सीजन 2 में देखा गया था. 

Advertisement

ये भी देखें :

VIDEO:  अभिनेत्री सान्या को लेकर NDTV से बोले राजकुमार राव, 'दोनों दिल्ली से, हमारा सेंस ऑफ ह्यूमर...'

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत