फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट की हाल में सगाई हो गई. विक्रम ने कृष्णा की सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. हाल में कृष्णा भट्ट ने वेदांत सारदा से इंगेजमेंट की है, तस्वीरों में ये कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. इसके साथ ही विक्रम भट्ट काफी इमोशनल दिख रहे हैं, इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए विक्रम काफी भावुक होते दिखे. विक्रम भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें शेयर की हैं. पहले तस्वीर में विक्रम, बेटी कृष्णा को गले लगाते हुए उनके माथे को चूम रहे हैं और दोनों सामने खड़े वेदांत की ओर देख रहे हैं.
A post shared by Vikram Bhatt (@vikrampbhatt)
बेटी के साथ तस्वीर की शेयर
वहीं दूसरे फोटो में वेदांत और कृष्णा एक साथ खड़े होकर पोज दे रहे हैं. एक तस्वीर में दोनों एक दूसरे के सामने हाथ जोड़ते हुए नमस्कार की मुद्रा में खड़े हैं. कृष्णा तस्वीरों में येलो कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं तो वहीं वेदांत ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहन रखी है.
बेटी के लिए लिखी कविता
तस्वीरों को पोस्ट करते हुए विक्रम भट्ट ने बेटी के लिए एक प्यारी सी कविता लिखी है, ‘क्या यही वह छोटी लड़की है जिसे मैं गोद में लिए हुए था, क्या यह छोटा लड़का है जो कल तक खेला करता था.. वह कब सुन्दरी हो गई, वह इतना लंबा कब हुआ? क्या कल की ही बात नहीं, जब वे छोटे थे?' बता दें कि कृष्णा, विक्रम भट्ट और उनकी पूर्व पत्नी अदिति भट्ट की संतान हैं. 1998 में विक्रम का अदिति से तलाक हो गया था.
Featured Video Of The Day Bihar Election 2025: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, Mishri Lal Yadav ने दिया इस्तीफा | RJD | JDU