एक्टर विजय तलपति की रैली में मची भगदड़ से 8 बच्चों समेत 39 लोगों की हुई मौत, सेलेब्स का आया रिएक्शन

सुपरस्टार विजय के अलावा एक्टर रजनीकांत, कमल हासन और मारी सेल्वराज ने सोशल मीडिया के जरिए करूर की रैली में मची भगदड़ पर रिएक्शन दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक्टर विजय की करूर में रैली में मची भगदड़ में 39 लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली:

शनिवार को चेन्नई से लगभग 400 किलोमीटर दूर करूर में एक्टर एवं राजनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में 17 महिलाओं और आठ बच्चों समेत 39 लोगों की मौत हो गई. जबकि 51 आईसीयू में भर्ती हैं. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से भगदड़ पर रिपोर्ट मांगी है. जबकि सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तमिलनाडु में मची भगदड़ में हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. वहीं उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की. इसी बीच एक्टर विजय ने भी शोक व्यक्त किया है. 

विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कजगम के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक नोट में लिखा गया, "मेरा दिल टूट गया है. मैं असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुख से तड़प रहा हूं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मैं करूर में अपनी जान गंवाने वाले अपने प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं. मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

इसके अलावा सुपरस्टार रजनीकांत ने एक्स पर तमिल भाषा में लिखा, करूर में हुई घटना में निर्दोष लोगों की जान जाने की खबर दिल को झकझोर देने वाली और बेहद दुःखद है. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. घायलों को सांत्वना.

एक्टर कमल हासन ने एक्स पर लिखा, मेरा दिल कांप रहा है. करूर से आ रही खबर सदमे और दुख का कारण बन रही है. भीड़ में फंसे उन निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई. मैं तमिलनाडु सरकार से आग्रह करता हूं कि भीड़ से बचाए गए लोगों को उचित इलाज मिले और प्रभावित लोगों को उचित राहत मिले. 

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा डायरेक्टर मारी सेल्वराज ने एक्स पर लिखा, करूर के लिए बहुत दुख है. यह दिल को चीर देता है, इस ​​रात और इस बड़े नुकसान को कैसे सहूं? आंसू रुक नहीं रहे हैं. इस पोस्ट पर लोगों ने भी रिएक्शन दिया है. 

Featured Video Of The Day
Dhanteras 2025: 160 साल पुराना खजाना खुलेगा! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Mathura
Topics mentioned in this article