कम बजट, कम डायलॉग,भारत ही नहीं विदेश में भी की छप्परफाड़ कमाई, इस फिल्म के आगे पुष्पा 2 और जवान भरते हैं पानी

2024 में जहां बड़े बजट की फिल्में सुर्खियों में रही तो वहीं छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर खूब सुर्खियां बटोरीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म ने भारत ही नहीं विदेश में भी की छप्परफाड़ कमाई
नई दिल्ली:

2024 में जहां बड़े बजट की फिल्में सुर्खियों में रही तो वहीं छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर खूब सुर्खियां बटोरीं. इन फिल्मों ने अपने बजट से इतनी कमाई की है, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 और शाहरुख खान की फिल्म जवान जैसी फिल्में भी काफी छोटी लगने लगती हैं. ऐसी ही एक फिल्म है जो भारत के बाद चीन में बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म का नाम महाराजा है. महाराजा इन दिनों चीन के सिनेमाघरों में रिलीज है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. 

हैरान कर देने वाली बात यह है कि विजय सेतुपति की इस फिल्म ने चीन में भारत से ज्यादा कमाई की है.  यह फिल्म 29 नवंबर को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ऐसे में इस फिल्म को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा हो चुके हैं. फिल्म ने 31वें दिन 0.20 करोड़ रुपये कमाए. महाराजा का चीन में कुल कलेक्शन 91.55 करोड़ रुपये है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 199.10 करोड़ रुपये और ओवरसीज कलेक्शन 115.60 करोड़ रुपये है. महाराजा का भारत में नेट कलेक्शन 72.43 करोड़ रुपये है.

Advertisement

इस फिल्म ने चीन में साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला है. बाहुबली 2 ने चीन में 80 करोड़ रु. की कमाई की थी. दो हफ्ते पहले चीन में रिलीज हुई महाराजा को वहां क्रिटिक्स की भी पसंद बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाराजा का कुल बजट 20 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म ने अपने बजट से 10 गुना कमाई कर डाली है. महाराज में विजय सेतुपति के साथ अनुराग कश्यप मुख्य भूमिका में थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के MPZiaur Rahman Burke से Sambhal पर सवाल जवाब | UP News | Metro Nation @ 10