पुष्पा 2 की आंधी भी नहीं बिगाड़ पाई इस फिल्म का खेल, बनी साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

इस फिल्म को चीन के लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि ये वहां कि सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म तो बनी ही है. इसके सामने बाहुबली मूवी की दूसरी किश्त भी घुटने टेक चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 की आंधी भी नहीं बिगाड़ पाई इस फिल्म खेल
नई दिल्ली:

पुष्पा 2 द रूल रिलीज होने के बाद से हर तरह अल्लू अर्जुन का जलवा नजर आ रहा है. ये फिल्म महज 14 दिनों में 15 सौ करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है. इस फिल्म की आंधी के बीच एक साउथ इंडियन मूवी ऐसी है जो चीन में जबरदस्त धमाल मचा रही है. इस फिल्म को चीन के लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि ये वहां कि सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म तो बनी ही है. इसके सामने बाहुबली मूवी की दूसरी किश्त भी घुटने टेक चुकी है. थ्रिल, सस्पेंस, उम्दा एक्टिंग और कसे हुए डायरेक्शन वाली इस फिल्म का नाम क्या है, क्या आप जानते हैं.

कौन सी है ये फिल्म?

इस फिल्म का नाम है महाराजा. साउथ इंडियन मूवी के सुपर स्टार विजय सेतुपति इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म कुछ ही समय पहले चीन के थियेटर्स में रिलीज हुई. वहां रिलीज होने वाली ये पचासवीं ऐसी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर रही है. महाराजा मूवी भारत में तो लोगों को खूब पसंद आई ही थी. अब इस फिल्म को चीन में भी खूब प्यार मिला है. जिसकी बदौलत फिल्म ने 82 करोड़ रु. का कारोबार कर लिया है. चीन में कमाई के मामले में देखें तो ये फिल्म बाहुबली टू द कंक्लूजन पर भी भारी पड़ गई है. प्रभास की इस सुपरहिट मूवी ने चीन में 80 करोड़ रु. कमाए थे.

फिल्म का टोटल कलेक्शन

बात करें फिल्म के टोटल कलेक्शन की तो विजय सेतुपति की ये फिल्म अब तक 186 करोड़ रु. कमा चुकी है. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 104 रु. का टोटल कलेक्शन हासिल किया था. अब इसकी कमाई में चीन के 82 करोड़ रु. भी जुड़ गए हैं. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. उनके अलावा अनुराग कश्यप का रोल भी काफी अहम है. इन दो सितारों के साथ ममता मोहनदास, नेट्टी नटराज भी फिल्म में खास रोल में नजर आए.

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: संसद में SIR पर बहस आज, संसदीय दल की होगी बैठक | Lok Sabha | Rahul Gandhi