20 करोड़ की बजट की ये फिल्म चली 200 करोड़ कमाने, देखते रह जाएगा, शाहरुख खान, सलमान खान और रजनीकांत

Vijay Sethupathi Maharaja: विजय सेतुपति की यह फिल्म 29 नवंबर को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज के साथ ही महाराजा ने हर किसी के दिल को जीत लिया है. यह 40,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चीन में विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने की ताबड़तोड़ कमाई
नई दिल्ली:

Vijay Sethupathi Maharaja: विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा का भारत के बाद चीन में भी जलवा देखने को मिल रहा है. यह फिल्म इस साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. भारत में महाराजा की सफलता को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने इसे चीन में रिलीज करने का फैसला किया. विजय सेतुपति की यह फिल्म 29 नवंबर को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज के साथ ही महाराजा ने हर किसी के दिल को जीत लिया है. यह 40,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. 

महज तीन दिनों के अंदर महाराजा ने चीन में 25 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही विजय सेतुपति की यह फिल्म चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई. महाराजा ने रजनीकांत की फिल्म '2.0' को पीछे छोड़ दिया, जिसने चीनी में लगभग 22 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में महाराजा के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद फिल्म के निर्माता अब जापान पर नजर गड़ाए हुए हैं, जहां उन्हें और सफलता की उम्मीद है. 

आपको बता दें कि महाराजा की समीक्षकों ने भी जमकर तारीफ की है. इस फिल्म में अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास और नटराजन सुब्रमण्यम जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी इस फिल्म को इसकी गहरी कहानी और शानदार एक्टिंग के लिए तारीफ मिली है। रजनीकांत, विजय, शशिकुमार, एटली, कैटरीना कैफ और अन्य सहित कई मशहूर हस्तियों ने महाराजा की तारीफ कर चुके हैं. इस फिल्म का निर्देशन निथिलन स्वामीनाथन ने किया है. 

Featured Video Of The Day
Sachin Kambli Video: Vinod Kambli और Sachin Tendulkar की मुलाकात में असली बात ये है
Topics mentioned in this article