साउथ के इस एक्टर ने चीन में छोड़ा आमिर खान और अक्षय कुमार को पीछे, इस क्राइम थ्रिलर फिल्म ने बना डाला ये रिकॉर्ड

चीन में बॉलीवुड की अक्सर कई फिल्में रिलीज होती हैं. हालांकि इस देश में भारत की हर फिल्म को रिलीज नहीं किया जाता है. अब तक आमिर खान बॉलीवुड के ऐसी एक्टर रहे हैं, जिनकी फिल्में अक्सर चीन में रिलीज होती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साउथ के इस एक्टर ने चीन में छोड़ा आमिर खान और अक्षय कुमार को
नई दिल्ली:

चीन में बॉलीवुड की अक्सर कई फिल्में रिलीज होती हैं. हालांकि इस देश में भारत की हर फिल्म को रिलीज नहीं किया जाता है. अब तक आमिर खान बॉलीवुड के ऐसी एक्टर रहे हैं, जिनकी फिल्में अक्सर चीन में रिलीज होती हैं. उनकी फिल्में चीन के हजारों सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं. लेकिन अब साउथ के एक एक्टर आमिर खान के एक रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि  विजय सेतुपति हैं. साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.

हर साल वो एक ऐसी फिल्म जरुर लाते हैं जो लोगों को दिमाग पर छाप छोड़ देती है. इस साल भी वो एक ऐसी ही फिल्म लेकर आए थे. जिसका नाम महाराजा था. महाराजा इसी साल जून में रिलीज हुई थी और इसने जबरदस्त कमाई की है. सिनेमाघरों के साथ इस फिल्म को ओटीटी पर भी बहुत पसंद किया गया है. अब ये फिल्म इंडिया के बाद चीन में रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. ये फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

40,000 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज
निथिलन समीनाथन के डायरेक्शन में बनी महाराजा चीन में रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. नए अपडेट के मुताबिक ये फिल्म चीन में 40,000 स्क्रीन्स पर 29 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.  इस फिल्म को चीन में ग्रैंड बनाया जा रहा है. साथ ही इसकी कहानी इतनी शानदार है कि लोग खुद ही इसे देखने के लिए पहुंच जाएंगे. विजय ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया है. इंडिया के बाद अब देखना होगा कि महाराजा को चीन में कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म दंगल चीन में करीब 4500 स्क्रीन पर रिलीज हुुई तो वहीं अक्षय कुमार की पैडमैन 11 हजार स्क्रीन पर.

ये है फिल्म की कहानी
महाराजा की कहानी की बात करें तो विजय इसमें एक बार्बर के किरदार में नजर आए हैं, जो अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म का बदला लेते हैं. वो किस तरह से पुलिस के पास जाते हैं और कैसे बदला लेते हैं ये सस्पेंस आखिरी तक बना रहता है. इसी वजह से इसे बहुत पसंद किया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब देखना होगा ये फिल्म चीन में कितना कलेक्शन कर पाती है. महाराजा में विजय सेतुपति के साथ अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, नट्टी(नटराज), भारतीराजा, अभिराम, सिंगमपुली, अरुलडोस, मुनीशकांत, विनोथ सागर, बॉयज मणिकंदन, कल्कि और सचाना निमिदास अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.  

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News