'लाल सिंह चड्डा' का सपोर्ट करना विजय देवरकोंडा को पड़ गया भारी ? सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'बायकॉट लाइगर'

Boycott Liger Movie: इन दिनों साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लाइगर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी इस फिल्म में अभिनेत्री अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. एक तरफ जहां विजय देवरकोंडा के फैंस उनकी फिल्म लाइगर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Boycott Liger Movie: फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा
नई दिल्ली:

इन दिनों साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लाइगर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी इस फिल्म में अभिनेत्री अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. एक तरफ जहां विजय देवरकोंडा के फैंस उनकी फिल्म लाइगर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर इस फिल्म के खिलाफ #BoycottLigerMovie ट्रेंड करने लगा. बीते कुछ वक्त में सोशल मीडिया पर कई फिल्मों का बायकॉट ट्रेंड करने लगा. अब उनमें फिल्म लाइगर का भी नाम जुड़ा गया है. 

खास बात यह है कि #BoycottLigerMovie ट्रेंड उसके बाद हुआ जब विजय देवरकोंडा ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का सपोर्ट किया. उन्होंने बीते दिनों फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध करने वालों के लेकर अपने एक इंटरव्यू में प्रतिक्रिया दी थी. साथ ही आमिर खान की फिल्म का सपोर्ट किया था. इसके बाद शनिवार को ट्विटर #BoycottLigerMovie के साथ विजय देवरकोंडा की फिल्म का विरोध देखने को मिला. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि फिल्म लाइगर इस महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन पूरी जगन्नाथ ने किया है. जबकि निर्माता करण जौहर हैं. फिल्म का पूरा नाम लाइगर : साला क्रॉसब्रिड है. यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में 25 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म लाइगर को लेकर विजय देवरकोंडा के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. उनकी यह फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है. बीते दिनों फिल्म लाइगर का ट्रेलर रिलीज हुआ थ, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. आपको बता दें कि विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं.

मुंबई: 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' में ऋतिक रोशन ने दिये फोटो पोज

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News