विजय देवरकोंडा ने अपने बॉडीगार्ड का मनाया बर्थडे, देखकर फैंस ने इस अंदाज में की एक्टर की तारीफ

फिल्मी सितारों की तरह उनके बॉडीगार्ड भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. कई सितारों की अपने बॉडीगार्ड के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग भी रही है. ऐसे ही अभिनेता विजय देवरकोंडा भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विजय देवरकोंडा ने बनाया बॉडीगार्ड का बर्थडे
नई दिल्ली:

फिल्मी सितारों की तरह उनके बॉडीगार्ड भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. कई सितारों की अपने बॉडीगार्ड के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग भी रही है. ऐसे ही अभिनेता विजय देवरकोंडा भी हैं. विजय देवरकोंडा साउथ सिनेमा के चर्चित कलाकारों में से एक हैं. इन दिनों वह अपने बॉडीगार्ड का बर्थडे सेलिब्रेट करने की वजह से सुर्खियों में हैं. बॉडीगार्ड का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए विजय देवरकोंडा की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसे अभिनेता के फैंस खूब पसंद रहे हैं. 

विजय देवरकोंडा के एक फैन ने ट्विटर पर उनकी कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अभिनेता अपने बॉडीगार्ड का बर्थडे केक कट करवाते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में विजय देवरकोंडा को ग्रे कलर की टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में देखा जा सकता है. वह हंसते हुए बॉडीगार्ड के बर्थडे को सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. अभिनेता के फैंस तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

एक फैन ने लिखा, 'साफ दिल वाला इंसान.' उनके अलावा और भी फैन विजय देवरकोंडा की कमेंट में तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म तेलुगु-हिंदी फिल्म लाइगर को लेकर सुर्खियों में थे. इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि फिल्म लाइगर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. 

Featured Video Of The Day
Sheikh Hasina के प्रत्यर्पण का लिए नोट तो भेजा है लेकिन उसकी मांग कमजोर क्यों है?