एक्शन में सलमान-शाहरुख को टक्कर, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पांच साल में दीं 10 फ्लॉप, प्रोड्यूसर्स के किए 200 करोड़ रुपये स्वाहा

आपको बॉलीवुड के ऐसे एक्टर से रूबरू करवाते हैं, जो पिछले पांच सालों में 10 फिल्में कर चुका है और अभी तक एक भी हिट नहीं दे पाए हैं. हालांकि यह एक्टर एक्शन में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे कलाकारों को टक्कर देता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिछले पांच सालों से हर साल मेकर्स के पैसे डूबा रहा है ये एक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के ऐसे कई कलाकार रहे हैं, जो काफी वक्त से पर्दे पर एक्टिव हैं. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में वो वह कामयाबी हासिल नहीं कर सके जिनकी उम्मीद थी. ऐसे में हम आपको बॉलीवुड के ऐसे एक्टर से रूबरू करवाते हैं, जो पिछले पांच सालों में 10 फिल्में कर चुका है और अभी तक एक भी हिट नहीं दे पाए हैं. हालांकि यह एक्टर एक्शन में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे कलाकारों को टक्कर देता है. इस एक्टर का नाम विद्युत जामवाल है. विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी फिल्म क्रैक को लेकर काफी चर्चा में हैं. 

वह बीते दिनों उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म क्रैक में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल का शानदार एक्शन देखने को मिला था. लेकिन यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई. हैरान कर देने वाली बात यह है कि विद्युत जामवाल लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं. क्रैक से पहले वह आईबी71 में दिखाई दिए थे. उनकी यह फिल्म भी फ्लॉप रही थी. 

इसके अलावा विद्युत जामवाल को खुदा हाफिज चैप्टर 2- अग्नि परीक्षा, सनक, द पावर, यारा, कमांडो 3, जंगली और कमांडो 2 में दिखाई दिए थे. उनकी यह सभी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थीं. हालांकि इस दौरान विद्युत जामवाल की सिर्फ एक फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज हुई थी. ऐसे में देखा जाए तो विद्युत जामवाल ने पिछले पांच सालों में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. जिसमें मेकर्स के करोड़ों रुपये भी डूब चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे Gautam Adani ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे